Hindi

सादगी और संस्कार दिखेंगे अपार, पहनें रामायण की सीता सी 8 सादा साड़ियां

Hindi

रॉयल कांजीवरम साड़ी

क्लासिक लुक अपनाना है तो हर महिला की अलमारी में एक कांजीवरम साड़ी जरूर होना चाहिए। साई की ब्यूटी को आप इस गोल्डन कांजीवरम साड़ी में देख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइनिंग वर्क हैंडलूम साड़ी

अगर आपको किसी इवेंट में या फिर ऑफिस में साड़ी पहनकर जाना है तो फिर इस लाइनिंग वर्क हैंडलूम साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। पिंक कलर के हैंडलूम साड़ी में वो बहुत प्यारी लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर प्रिंटेड साड़ियों की शौकीन हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी को ऑप्शन में रख सकती हैं। आजकल ये साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं और काफी हर बॉडी शेप पर जचती हैं।

Image credits: our own
Hindi

बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी

वाइट कलर की कॉटन की साड़ी हमेशा सूदिंग लुक देती है। साई पल्लवी की तरह आप भी अपने वार्डरोब में कॉटन या फिर सिल्क की प्लेन आइवरी साड़ी जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी हर औरत के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए। साई इस जरी वर्क सिल्क साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। बॉर्डर और प्लीट्स पर जरी का सुंदर काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर प्लेन शिफॉन साड़ी

इस रेड कलर की साड़ी पर सिर्फ गोल्डन बॉर्डर आउटलाइन दी गई है जो कि इस शिफॉन पीस को यूनिक बना रही है। ऐसी सादा साड़ियां एलिगेंट लगती हैं और ये आपको 2-4 हजार के बीच मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम लिनेन साड़ी

हैंडक्राफ्ट से बनी इस तरह की लिनेन साड़ी का कंफर्ट लेबल अलग ही होता है। साई पल्लवी की ये सिंपल साड़ी क्लासिक लुक दे रही हैं। प्योर लिनेन की साड़ी आप भी समर में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्योर मल्टी शेड कॉटन साड़ी

पिंक, पाउडर ब्लू और आइवरी शेड्स की इस साड़ी की बात ही कुछ और है। रामायण में सीता का रोल निभाने वाली साई का ये लुक आप किसी दोस्त की वेडिंग में रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, नई दुल्हन करें गौर

50s की कगार पर पति संग ननद भी बनेगी दीवानी, चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

परवाना बन पिया जी जल जाएंगे, पहनें Malavika Mohanan सी 9 साड़ी-ब्लाउज

Shama Sikander से पहनें 8 Blouse, पड़ोसन तुरंत दौड़ी आएगी कीमत पूछने