काजोल का ये साड़ी लुक काफी ज्यादा रॉयल लग रहा है। अगर आप तीज या राखी के दिन अपने लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं तो इस तरह की लाइट वेट ऑर्गेंजा साड़ी कैरी करें।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
फुल वर्क सिक्विन साड़ी
अगर आप अपने लुक को हमेशा डिफरेंट बनाना चाहती हैं तो सिक्विन साड़ी को भी कलेक्शन में रख सकती हैं। ये हर मौके पर आपके खूबसूरत लुक में चार चांद जोड़ने का काम करेगी।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
जरी वर्क टिश्यू साड़ी
काजोल की ये साड़ी भी काफी यूनिट टच देने वाली है। इस ट्रांसपैरेंट टिश्यू साड़ी पर सुंदर जरी वर्क से बूटी बनाई गई हैं। आइवरी शेड में इस तरह की साड़ियां खूब जचती हैं।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ियों हमेशा काफी ज्यादा ट्रेंड में रहती हैं। लाल कलर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक शानदार लग रहा है और इसमें पोल्का प्रिंट बहुत ही क्लासी लुक देने में मदद कर रहा है।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
पेस्टल शेड सिल्क साड़ी
तीज जैसे त्योहार के दिन आप सिल्क साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। पेस्टल और रेड शेड की इस मिक्स साड़ी में काजोल का लुक रॉयल लग रहा है।
Image credits: kajol/instagram
Hindi
एंब्रायडरी पल्लू वर्क साड़ी
अगर आप अपने लुक को वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो आप इस तरह की प्लेन विद एंब्रायडरी पल्लू वर्क साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक स्टाइलिश लगेगा।