Hindi

इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, नई दुल्हन करें गौर

Hindi

हर साल सावन में मनाया जाता है हरियाली तीज

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। शादीशुदा महिलाएं और कुंवारी लड़कियां इसे करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पति की लंबी उम्र के लिए व्रत

इस व्रत को पति की लंबी उम्र के लिए की जाती है।  जिन लड़कियों का विवाह नहीं होता है उनकी शादी का योग बन जाता है। अगर पहली बार तीज रख रही हैं तो पूजा के लिए इन चीजों का ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

हरियाली तीज की पूजा सामग्री

माता पार्वती के लिए हरे रंग की साड़ी, चुनरी, सिंदूर, चूड़ियां, कुमकुम, काजल, कंघी, बिछिया, मेहंदी,माहौर आइना, इत्र और सोलह श्रृंगार से जुड़ी चीजें होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा के लिए चीजें

पीला कपड़ा, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ,कलश , नारियल, सुपारी,अक्षत, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, धूप, श्रीफल, चंदन, गंगाजल, पंचामृत और मिठाई।

Image credits: Our own
Hindi

क्यों मनाते हैं हरियाली तीज

पौराणिक कथा में कहा गया है कि मां पार्वती ने महादेव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। शिव जी ने सावन के के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को उनकी पूजा स्वीकार की थी।

Image credits: adobe stock
Hindi

हरियाली तीज के मंत्र

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः, ऊँ गौरये नमः,ऊँ पार्वत्यै नमः। 

Image credits: Getty
Hindi

किस तरह के वस्त्र धारण करें

हरियाली तीज पर आप हरे रंग की साड़ी या सूट पहन सकती हैं। इसके अलावा लाल और पीले वस्त्र को भी धारण कर सकती हैं। सफेद और ब्लैक कपड़े बिल्कुल ना पहनें।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram

50s की कगार पर पति संग ननद भी बनेगी दीवानी, चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

परवाना बन पिया जी जल जाएंगे, पहनें Malavika Mohanan सी 9 साड़ी-ब्लाउज

Shama Sikander से पहनें 8 Blouse, पड़ोसन तुरंत दौड़ी आएगी कीमत पूछने

Old लगेंगी Gold! पुरानी साड़ियों संग पहनें Malavika Mohanan से 8 Blouse