वैसे तो ये ब्लाउज डिजाइन सब्यसाची के हैं। लेकिन अगर आपको इस तरह के ब्लाउज बनवाने हैं तो कढ़ाई वाले कपड़े और ये डिजाइन दिखाकर टेलर भैया से बनवा सकते हैं। सिलाई का खर्चा 1 K आएगा।
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनाने के लिए मोती से सजे कपड़े को खरीदें। खर्चा 500 के करीब आएगा और इस तरह का ब्लाउज सिलवाने में 500 रुपए लगेंगे।
फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो फिर आपको इस कलर के ब्लाउज का कपड़ा लीजिए। टेलर को ये डिजाइन दिखाइए। इसे बनाने के लिए वो आपसे करीब 12 सौ रुपए चार्ज करेंगे।
कियारा आडवाणी ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हैं। उनका यह लुक काफी सुंदर लग रहा है। 1 हजार रुपए के अंदर आप इस तरह का ब्लाउज खरीद सकती हैं।
अगर आप इतना बोल्ड ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं तो फि वेलवेट फैब्रिक के कपड़े लेकर टेलर से इस तरह का ब्लाउज 800 के नीचे में बनवा सकती हैं।
सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप फुल स्लीव्स फुल नेक लाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। गले और हैंड पर आप अपने अनुसार लेस का काम करा सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज डिजाइनको आप लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड दुकान पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे। 1-2 हजार के बीच में अपने साइज का ब्लाउज चुनें।