ट्राई करें कमाल के ये 8 ब्लाउज डिजाइन, बनाने का खर्च महज 1000 रुपए
Other Lifestyle Aug 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
वाइल्ड वी नेक ब्लाउज डिजाइन
वैसे तो ये ब्लाउज डिजाइन सब्यसाची के हैं। लेकिन अगर आपको इस तरह के ब्लाउज बनवाने हैं तो कढ़ाई वाले कपड़े और ये डिजाइन दिखाकर टेलर भैया से बनवा सकते हैं। सिलाई का खर्चा 1 K आएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
यू शेप ब्लाउज डिजाइन
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बनाने के लिए मोती से सजे कपड़े को खरीदें। खर्चा 500 के करीब आएगा और इस तरह का ब्लाउज सिलवाने में 500 रुपए लगेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी चोली कट ब्लाउज डिजाइन
फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज डिजाइन बनवाना है तो फिर आपको इस कलर के ब्लाउज का कपड़ा लीजिए। टेलर को ये डिजाइन दिखाइए। इसे बनाने के लिए वो आपसे करीब 12 सौ रुपए चार्ज करेंगे।
Image credits: Shama Sikander/instagram
Hindi
ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
कियारा आडवाणी ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हैं। उनका यह लुक काफी सुंदर लग रहा है। 1 हजार रुपए के अंदर आप इस तरह का ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप इतना बोल्ड ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं तो फि वेलवेट फैब्रिक के कपड़े लेकर टेलर से इस तरह का ब्लाउज 800 के नीचे में बनवा सकती हैं।
Image credits: Sofia Ansari/instagram
Hindi
फुल नेक ब्लाउज डिजाइन
सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप फुल स्लीव्स फुल नेक लाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। गले और हैंड पर आप अपने अनुसार लेस का काम करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज डिजाइनको आप लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर भी कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड दुकान पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे। 1-2 हजार के बीच में अपने साइज का ब्लाउज चुनें।