Hindi

हनीमून पर वेस्टर्न का छोड़े मोह, पिया को रिझाएं सुहाना सी 9 साड़ी पहन

Hindi

पेस्टल पिंक नेट की साड़ी

कर्वी फिगर पर सुहाना खान की पेस्टल पिंक नेट की साड़ी काफी जचेगी। साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज टेलर से बनवा लें। हनीमून पर आप इस साड़ी की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क से सजी ब्लू नेट साड़ी

ट्रांसपेरेंट साड़ी में आपका फिगर उभरकर सामने आता है। आप सुहाने के इस ब्लू नेट की साड़ी को भी किसी भी मौके के लिए कॉपी कर सकती हैं। सीक्वेंस वर्क साड़ी की खूबसूरती बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी विद सीक्वेंस वर्क

हनीमून पर अगर आप दिन में घूमने का प्लान कर रही हैं तो फिर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे जॉर्जेट साड़ी के साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

न्यूड साड़ी पर सीक्वेंस का काम काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ डीप नेक यू नेकलाइन ब्लाउज में सुहाना ग्लैमरस लुक दे रही हैं। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेटैलिक गोल्डन नेट की साड़ी

हनीमून पर अपने डिनर डेट के लिए मेटैलिक साड़ी चुनें। इसका ग्लॉसी टेक्सचर आपको फेस्टिव और स्पेशल लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जॉर्जेट ब्लू कलर की साड़ी में शाहरुख खान की लाडली बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर पाइप और मोती का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी

रेड कलर की साड़ी हर जवां लड़की को गॉर्जियस लुक देती है। वैलेंटाइन डे पर आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। स्ट्रैप्स डीप नेक ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी को जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर फैब्रिक साड़ी

शीयर फैब्रिक साड़ी आपके हनीमून की रोमांटिक वाइब्स को बढ़ा देगी। इसे सटल मेकअप और स्टेटमेंट जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram

Why We Make Om: घर में ओम क्यों बनाना चाहिए? जानें इसके 6 फायदे

ऑफिस में साल 2025 में दिखाएं फुलटूस देसी लुक, पहनें 8 अनारकली सूट

जुल्फों के जाल में फसेंगे पिया जी ! देखें 2024 की टॉप 8 Curl Hairstyle

नेपाल में सुहाग निशानी है खास, देखें नेपाली मंगलसूत्र की 5 डिजाइन