Hindi

Pear Body Shape नहीं लगेगी बेडौल, पहनें A-line से लेकर fishtail लहंगे

Hindi

क्या होती है पीयर शेप बॉडी

जिन महिलाओं की पीयर शेप बॉडी होती है उनके कमर का हिस्सा पतला होता है और हिप पोर्शन हैवी होता है, जो एक पीयर यानी कि नाशपाती की तरह लगता है।

Image credits: social media
Hindi

लो वेस्ट लहंगा करें ट्राई

पीयर शेप बॉडी वाली महिलाएं अपनी पतली कमरिया को फ्लॉन्ट करने के लिए लो वेस्ट लहंगा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिश कट लहंगा देगा कर्वी लुक

पीयर शेप्ड बॉडी गर्ल्स पर इस तरीके का फिश कट लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगता है, जिसमें कमर और हिप पोर्शन टाइट है और नीचे डबल लेयर फ्रिल दी है।

Image credits: social media
Hindi

लाइट फैब्रिक करें चूस

पीयर शेप बॉडी गर्ल्स पर हैवी फैब्रिक जैसे क्रेप सिल्क, वेलवेट अच्छा नहीं लगता है। इससे बॉडी और फूली हुई लगती है। आप शिफॉन या जॉर्जेट के लहंगे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ए लाइन लहंगे में लगेंगी खूबसूरत

पीयर बॉडी गर्ल्स पर ए लाइन लहंगा भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें बॉडी का हर पार्ट कर्वी और सुडौल नजर आता है। ऐसा लहंगा आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट लहंगा लुक करें ट्राई

पीयर शेप बॉडी गर्ल्स किसी पार्टी में इस तरीके का बेबी पिंक कलर का लहंगा कैरी करें। उसके साथ कंट्रास्ट में मेहरून कलर का ब्लाउज और पिंक और मेहरून बॉर्डर वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

स्टिफ फैब्रिक लहंगा

सहेली के हल्दी फंक्शन या किसी पूजा में आप येलो कलर का रॉ सिल्क फैब्रिक में लहंगा बनवा सकती हैं, जिसमें एक बेहतरीन फॉल आता है।

Image credits: social media
Hindi

ओरेब कट लहंगा

पीयर शेप बॉडी गर्ल्स पर कलीदार लहंगे की जगह ओरेब कट लहंगा ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसमें फिगर बेडौल नजर नहीं आता। आप ब्लैक कलर में ओरेब कट लहंगा पहनें। 

Image Credits: social media