Hindi

पार्टी में दिखेंगी सबसे जुदा, साड़ी संग पहनें ऐसे Bralette Blouse

Hindi

हैवी वर्क ब्रालेट ब्लाउज

500 की हो या फिर 5000 की ब्रालेट ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। घर में शादी लेकिन ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन हैं तो ये पैर्टन जूरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट ब्रालेट ब्लाउज

नेट ब्रालेट ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। आप वन स्ट्रिप या फिर ब्रॉड स्ट्रिप में सिलव सकती हैं। ये ब्लाउज बाजार में भी आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर अनन्या पांडे जैसा मिरर वर्क लहंगा के साथ गार्जियस लुक देगा। आप चाहें तो इसे हॉल्टर नेक पर भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेन पर शरवरी सा वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये बहुत ज्यादा सेसी लगता है। आप इसे साटन-कॉटन हर तरह की साड़ी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव

ब्रालेट पैटर्न का ये ब्लाउज बहुत यूनिक है। जहां स्लीव्स को अलग से एड किया गया है। अगर आप साड़ी लुक इंहेंस करना चाहती हैं तो टैलर भैया से ऐसी डिजाइन सिलवाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज

बाजार में पर्ल वर्क पर एक से बढ़कर शानदार ब्लाउज मिल जायेंगे। जो प्लेन-हैवी दोनों साड़ी में चाद चांद लगा देंगे। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ऐसा ब्रालेट मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर ब्रालेट ब्लाउज

जब बात शादी-फंक्शन की हो ब्लाउज थोड़ा हैवी अच्छा लगता है। आप थ्रेड वर्क पर इस तरह का बीट्स मिरर वर्क ब्रालेट पहन सकती है। ये 1000 रुपए के अंदर आराम से मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest

10K में Gold Earrings, डिजाइंस देख फटाफट लेने पर होंगी मजबूर

लौट आया Organza Saree का ट्रेंड, साड़ी संग पहनें ये 5 डिजाइनर ब्लाउज

दोस्त की संगीत नाइट में छा जाएंगी आप, ट्राई करें ये 8 लहंगा डिजाइन

सरसों रंग के Salwar Suit Sets, जब पहनकर निकलेंगी तो Silk-जरी होंगे फेल