500 की हो या फिर 5000 की ब्रालेट ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। घर में शादी लेकिन ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन हैं तो ये पैर्टन जूरूर ट्राई करें।
नेट ब्रालेट ब्लाउज ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। आप वन स्ट्रिप या फिर ब्रॉड स्ट्रिप में सिलव सकती हैं। ये ब्लाउज बाजार में भी आराम से मिल जायेंगे।
स्वीटहार्ट नेकलाइन पर अनन्या पांडे जैसा मिरर वर्क लहंगा के साथ गार्जियस लुक देगा। आप चाहें तो इसे हॉल्टर नेक पर भी सिलवा सकती हैं।
सीक्वेन पर शरवरी सा वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये बहुत ज्यादा सेसी लगता है। आप इसे साटन-कॉटन हर तरह की साड़ी संग वियर कर सकती हैं।
ब्रालेट पैटर्न का ये ब्लाउज बहुत यूनिक है। जहां स्लीव्स को अलग से एड किया गया है। अगर आप साड़ी लुक इंहेंस करना चाहती हैं तो टैलर भैया से ऐसी डिजाइन सिलवाएं।
बाजार में पर्ल वर्क पर एक से बढ़कर शानदार ब्लाउज मिल जायेंगे। जो प्लेन-हैवी दोनों साड़ी में चाद चांद लगा देंगे। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ऐसा ब्रालेट मिल जायेगा।
जब बात शादी-फंक्शन की हो ब्लाउज थोड़ा हैवी अच्छा लगता है। आप थ्रेड वर्क पर इस तरह का बीट्स मिरर वर्क ब्रालेट पहन सकती है। ये 1000 रुपए के अंदर आराम से मिल जायेगा।