Hindi

दोस्त की संगीत नाइट में छा जाएंगी आप, ट्राई करें ये 8 लहंगा डिजाइन

Hindi

फुल स्लीव्स हैवी वर्क ब्लाउज विद प्लेन लहंगा

रेड कलर के प्लेन लहंगा के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी सही लुक दे रहा है। फुल नेक और स्लीव्स इस ब्लाउज को सानदार बना रहे हैं। दोस्त की संगीत नाइट में आप कुछ ऐसे तैयार हो सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो कोर्सेट ब्लाउज विद येलो लहंगा

जॉर्जेट के येलो लहंगा के साथ कोर्सेट ब्लाउज काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। संगीत सेरेमनी के लिए इस तरह का लहंगा भी परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

चमक-दमक से भरा मिरर वर्क लहंगा, जो नाइट इवेंट के लिए परफेक्ट है। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप हैवी हार पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पर्पल लहंगा

सीक्वेंस वर्क से सजे ब्लाउज के साथ फ्लोरल प्रिंट लहंगा काफी सुंदर लग रहा है। दुपट्टे के बॉर्डर और लहंगा पर सिल्वर वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन वेलवेट लहंगा

सर्दी के वेडिंग में वेलवेट लहंगा सही ऑप्शन रहता है। इसमें ना सिर्फ आप स्टाइलिश नजर आते हैं बल्कि ये गरमाहट भी बॉडी को देता है। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर लहंगा हर ओकेजन पर आप पहन सकती हैं। लाइट कलर के इस लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज कमाल का लग रहा है। आप इसके साथ हैवी मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर लहंगा

सीक्वेंस वर्क से सजे सिल्वर लहंगा काफी सही लुक दे रहा है। आप भी दोस्त की वेडिंग के लिए इस तरह का लहंगा खरीद सकती हैं। इसके साथ रेड लिपस्टिक काफी कमाल का लगेगा। 

Image credits: Instagram

सरसों रंग के Salwar Suit Sets, जब पहनकर निकलेंगी तो Silk-जरी होंगे फेल

Shefali Jariwala से सिलवाएं Deep Neck Blouse, धड़क उठेगा पिया का जिया!

इंडियन हो या वेस्टर्न, नयनतारा की ज्वेलरी का हर पीस है सुपर ग्लैमरस!

अपने रिस्क पर होगा पहनना, Nia sharma की तरह 8 साड़ी & ब्लाउज