Hindi

Shefali Jariwala से सिलवाएं Deep Neck Blouse, धड़क उठेगा पिया का जिया!

Hindi

मल्टी कलर डीप नेक ब्लाउज

आजकल छोटी चोली और सेमी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस के साथ डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन वाला ब्‍लाउज काफी ट्रेंड कर रहा है। आप इसे साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड डीप नेक ब्लाउज

खास ओकेजन के लिए आप ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड डीप नेक ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसके लिए आप मोटा कपड़ा चुनें। इससे आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

थ्रेड फ्लोरल वर्क डीप नेक ब्लाउज

डीप नेकलाइन में आप ऐसा थ्रेड फ्लोरल वर्क बनवा सकती हैं। जो देखने में बहुत ही कमाल का लगेगा। आप इस डिजाइन में ब्लाउज की नेकलाइन पर एक जालीदार कपड़ा भी लगा सकती हैं। 

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

स्टोन एंड मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज

इस तरह का स्टोन एंड मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज हमेशा आपको दिलकश लुक देगा। यह नेकलाइन आप किसी भी साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। इसके साथ लहंगा भी कमाल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव सीक्विन डीप नेक ब्लाउज

फुल स्लीव सीक्विन डीप नेक ब्लाउज आपको बहुत ही ग्‍लैमरस अंदाज देगा। इस तरह का ब्‍लाउज फ्लोई और लाइटवेट साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी। इससे आपको थोड़ा बोल्‍ड लुक मिलेगा।

Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्‍लाउज

अगर आपके पास शिफॉन की सिंपल साड़ी है तो आप उसके साथ इस तरह का नूडल स्ट्रैप डीप नेक वाला ब्‍लाउज स्टिच करा सकती हैं। छोटे ब्रेस्‍ट साइज वाली महिलाओं पर ऐसे पैटर्न स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: shefali jariwala/instagram

इंडियन हो या वेस्टर्न, नयनतारा की ज्वेलरी का हर पीस है सुपर ग्लैमरस!

अपने रिस्क पर होगा पहनना, Nia sharma की तरह 8 साड़ी & ब्लाउज

डबल जूलरी की जरूरत नहीं, थाली गोल्ड चेन से दूर करें मंगलसूत्र की कमी !

ऐसी Wrist Watch बदलेगी आपका भाग्य, सक्सेस और समृद्धि चूमेगी कदम!