आजकल छोटी चोली और सेमी स्लीव्ज डिजाइंस के साथ डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज काफी ट्रेंड कर रहा है। आप इसे साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड डीप नेक ब्लाउज
खास ओकेजन के लिए आप ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड डीप नेक ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसके लिए आप मोटा कपड़ा चुनें। इससे आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत लगेगा।
Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi
थ्रेड फ्लोरल वर्क डीप नेक ब्लाउज
डीप नेकलाइन में आप ऐसा थ्रेड फ्लोरल वर्क बनवा सकती हैं। जो देखने में बहुत ही कमाल का लगेगा। आप इस डिजाइन में ब्लाउज की नेकलाइन पर एक जालीदार कपड़ा भी लगा सकती हैं।
Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi
स्टोन एंड मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज
इस तरह का स्टोन एंड मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज हमेशा आपको दिलकश लुक देगा। यह नेकलाइन आप किसी भी साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। इसके साथ लहंगा भी कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव सीक्विन डीप नेक ब्लाउज
फुल स्लीव सीक्विन डीप नेक ब्लाउज आपको बहुत ही ग्लैमरस अंदाज देगा। इस तरह का ब्लाउज फ्लोई और लाइटवेट साड़ी के साथ पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी। इससे आपको थोड़ा बोल्ड लुक मिलेगा।
Image credits: shefali jariwala/instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज
अगर आपके पास शिफॉन की सिंपल साड़ी है तो आप उसके साथ इस तरह का नूडल स्ट्रैप डीप नेक वाला ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं पर ऐसे पैटर्न स्टनिंग लगते हैं।