Hindi

सरसों रंग के Salwar Suit Sets, जब पहनकर निकलेंगी तो Silk-जरी होंगे फेल

Hindi

बनारसी फैब्रिक शरारा सूट सेट

इस तरह का मिलता-जुलता बनारसी फैब्रिक शरारा सूट सेट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा। इसे आप हैवी दुपट्टा के साथ पहनकर स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंप्लम कट गरारा सूट सेट

पेंप्लम कट गरारा सूट सेट एवरग्रीन है। इस तरह की कलीदार पेंप्लम कुर्ती और गरारा सेट बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सूट का चलन फिर चलन में आ रहा है। आप इस तरह का येलो खूबसूरत सूट लूज पैटर्न में ले सकती हैं। इससे लुक बहुत कमाल लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैट कट एंब्रायडरी सूट सेट

इस तरह का स्ट्रैट कट एंब्रायडरी सूट सेट अच्छा ऑप्शन है। आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में ऐसा पीस आसानी से मिल जाएगा। इसमें कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लखनवी पैटर्न प्लाजो सूट सेट

मार्केट में आजकल इस तरह के लखनवी पैटर्न प्लाजो सूट सेट काफी चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंब्रायडरी वर्क सलवार सूट

इस तरह के पर्ल एंब्रायडरी वर्क सलवार सूट आपको सोबर लुक देने का काम करेंगे। इसके साथ आप टॉप्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।

Image credits: pinterest

Shefali Jariwala से सिलवाएं Deep Neck Blouse, धड़क उठेगा पिया का जिया!

इंडियन हो या वेस्टर्न, नयनतारा की ज्वेलरी का हर पीस है सुपर ग्लैमरस!

अपने रिस्क पर होगा पहनना, Nia sharma की तरह 8 साड़ी & ब्लाउज

डबल जूलरी की जरूरत नहीं, थाली गोल्ड चेन से दूर करें मंगलसूत्र की कमी !