Hindi

दिवाली पार्टी में काटेंगी बवाल, पहनें सेलिब्रिटी अप्रूव 10 लहंगा-साड़ी

Hindi

प्लेन रेड साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा की तरह आप दिवाली पार्टी में रेड हॉट दिख सकती हैं। उन्होंने रेड कलर की प्लेन साड़ी कैरी की और इसके साथ कोर्सेट स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

पेस्टल लहंगा विद कट आउट ब्लाउज डिजाइन

पेस्टल कलर में आप थ्रेड वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ नेट की बॉर्डर वाली चुन्नी पहने और ब्राउन बेस में जरी वर्क किया हुआ स्ट्रैपी कट आउट ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

यंग गर्ल्स ट्राई करें यह लुक

अगर आप लहंगे में चुन्नी की झंझट से बचना चाहती हैं, तो जिग-जैग स्ट्राइप्स स्कर्ट के साथ हाफ स्लीव्स डीप नेक गोल्डन ब्लाउज पहन कर एकदम स्मार्ट लुक पा सकती हैं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

गोटा पट्टी सिंपल लहंगा

राशा जैसे यंग गर्ल्स इस तरह का लाल रंग का लहंगा पहन सकती हैं, जिस पर गोटा पट्टी लेस लगी है। इसके साथ उन्होंने पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

शारवरी का धांसू लुक

शारवरी वाघ की तरह आप ब्लू और ग्रीन कलर की स्ट्राइप्स वाली स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ गोल्डन कलर का शोल्डर डीटेल्ड वर्क हैवी ब्लाउज पहने और अपने हाथों में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

ब्लैक लहंगे में लगेंगी बवाल

अगर आप दिवाली पार्टी में एकदम बवाल काटना चाहती हैं, तो ब्लैक बेस में सिल्वर वर्क किया हुआ स्ट्राइपी लहंगा पहनें। इसके साथ हॉल्टर नेक कट आउट डिजाइन का ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: varinder chawla
Hindi

लहंगा विद सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज

पेस्टल येलो कलर में सिंपल सी स्कर्ट के साथ आप डिजाइनर लुक देने के लिए सिल्वर कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ डीप राउंड नेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ केवल मांग टीका लगाएं।

Image credits: varinder chawla
Hindi

आइवरी साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आइवरी शेड में लूज पैटर्न की साड़ी ड्रेप करें। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहने, जिसमें ब्रेस्ट के पास दो पतली स्ट्रैप्स दी हुई है।

Image credits: varinder chawla
Hindi

करिश्मा तन्ना का सीक्वेंस साड़ी लुक

डल गोल्ड कलर में सीक्वेंस साड़ी आपके लुक को एलीवेट कर सकती हैं। जैसे करिश्मा तन्ना ने गोल्ड बेस में साड़ी कैरी की और उसके साथ रूबी का हैवी नेकलेस पहना हैं। 

Image credits: varinder chawla

दिवाली पर फोड़ने हैं पटाखें, रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

स्त्री दिखेगी नेचुरल ब्यूटी, दिवाली पर पहनें श्रद्धा से 8 पेस्टल लहंगे

दुल्हन का चेहरा खिलेगा चांद सा, चुनें पहाड़ी GOLD नथ के 8 डिजाइन

दीपिका जैसी हाईट का सपना? दिवाली पर ये 5 वेज हील्स देंगी परफेक्ट लुक