Hindi

दिवाली पर फोड़ने हैं पटाखें, रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Hindi

बच्चों को रहता है पटाखें फोड़ने का इंतजार

दीवाली का त्योहार आने को है। रोशनी के इस पर्व के दिन बहुत से लोग पटाखें फोड़ना पसंद करते हैं। बच्चों को खासतौर पर इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पटाखें फोड़ने के समय सुरक्षा का रखें ध्यान

अगर आप भी पटाखें फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं तो सुरक्षा का बेहद खयाल रखें। परिवार के बच्चे पटाखे चला रहे हों तो उनपर कड़ी नजर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

बोतल रॉकेट से बचें

आतिशबाजी के समय आंखों में चोट लगने का डर अधिक रहता है। पटाखे से निकलने वाला धुआं आंखों में जलन पैदा कर सकता है। बोतल रॉकेट से बचें। इसे सबसे जोखिम भरा पटाखा माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पटाखों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें

जलते पटाखों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनें। पटाखे फोड़ते समय कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें।

Image credits: Freepik
Hindi

लाइसेंसधारी डीलर से ही खरीदें पटाखे

पटाखे लाइसेंसधारी डीलर से ही खरीदें। इन्हें फोड़ते समय रेत से भरी बाल्टी या अग्निशामक यंत्र साथ रखें। यह तय कर लें कि आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

भीड़भाड़ वाली जगह पर पटाखे नहीं चलाएं

इस्तेमाल किए गए पटाखों को पानी की बाल्टी में फेंक दें। पटाखे सुरक्षित क्षेत्रों में फोड़ें। अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर पटाखे नहीं चलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

बच्चों को अकेले पटाखों फोड़ने नहीं दें

बच्चों को अकेले पटाखों फोड़ने नहीं दें। इस दौरान सिंथेटिक या ढीले कपड़े नहीं पहनें। मोटे सूती कपड़े सबसे अच्छे होते हैं। अगर आंख में चोट लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पटाखे हाथ में लेकर न जलाएं

पटाखे हाथ में लेकर न जलाएं। इन्हें खुले मैदान में सीधे ऊपर की ओर करके जलाना चाहिए। पटाखों को जलते हुए दीये या अगरबत्ती के पास न रखें।

Image credits: Freepik

स्त्री दिखेगी नेचुरल ब्यूटी, दिवाली पर पहनें श्रद्धा से 8 पेस्टल लहंगे

दुल्हन का चेहरा खिलेगा चांद सा, चुनें पहाड़ी GOLD नथ के 8 डिजाइन

दीपिका जैसी हाईट का सपना? दिवाली पर ये 5 वेज हील्स देंगी परफेक्ट लुक

ऑफिस में लगेंगी बवाल, पहनें बिग बॉस 18 की Shrutika Arjun सी 8 साड़ी