Hindi

ऑफिस में लगेंगी बवाल, पहनें बिग बॉस 18 की Shrutika Arjun सी 8 साड़ी

Hindi

मैरुन कॉटन साड़ी

प्रिटेंड ब्लाउज के साथ मैरुन कलर की प्लेन कॉटन साड़ी ऑफिस गर्ल के लिए परफेक्ट हैं।इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों अवसरों पर पहना जा सकता है।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

ब्लैक कलर की साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

ब्लैक कॉटन की साड़ी में थोड़ा ड्रामा जोड़ने के लिए गोल्डन लेस लगाया गया है। श्रुतिका अर्जुन की तरह इस तरह की साड़ी पर कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

मल्टीकलर हैंडलूम कॉटन साड़ी

मल्टीकलर हैंडलूम साड़ी, जिसे श्रुतिका ने स्टाइलिश तरीके से स्टाइल किया है। ब्लैक चश्मा और कॉलर वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है।उनका यह फैशन कभी आउट डेटे नहीं होगा।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद रेड डॉट

पिंक साड़ी पर रेड डॉट का कॉम्बिनेशन बहुत ही सुंदर लग रहा है। श्रुतिका का यह स्टाइल ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न फैशन का भी प्रतीक है।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

मेहंदी ग्रीन-ब्लैक कॉटन सिल्क साड़ी

मेंहदी कलर और ब्लैक कलर की यह जोड़ी काफी शानदार लग रही है।यूनिक टच देने के लिए पल्लू पर गोल्डन कलर दिया गया है।श्रुतिका इसे ब्लैक ब्लाउज़ के साथ पहना है। जो इसे और भी निखारता है।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

पर्पल कलर की हैंडलूम कॉटन साड़ी

पर्पल कलर की यह हैंडलूम साड़ी श्रुतिका के लिए एक सिग्नेचर स्टाइल है। स्लीवलेस ब्लाउज़ और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ स्टाइल करना बेहद प्रभावी लगता है।  

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

ब्लैक कलर की लिनेन साड़ी

ब्लैक कलर की लिनेन की साड़ी के साथ श्रुतिका ने व्हाइट कॉलर वाला ब्लाउज पहनी है। जो ऑफिस गोइंग गर्ल को एक परफेक्ट लुक देता है। आप भी उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram
Hindi

पीला कॉटन साड़ी विद बॉर्डर

पीले रंग की साड़ी में श्रुतिका गॉर्जियस लुक दे रही हैं। ये साड़ी गर्मी के मौसम में पहनने के लिए आदर्श है और दिन के फंक्शन में शानदार लुक देती है।

Image credits: Shrutika Arjun raaj/Instagram

Heavy Jhumka से पक गए कान! 7 देसी Hacks से पाएं आराम

Palak Tiwari-Anjini Dhawan को हटाएं, Alaya F से चुनें सेसी ब्लाउज Idea

पहनें अथिया शेट्टी की ये साड़ियां, सास कहेगी बहू हमारी साक्षात लक्ष्मी

कौन हैं Miss Grand International जीतने वाली रेचल, देखें दिलकश तस्वीरें