Heavy Jhumka से पक गए कान! 7 देसी Hacks से पाएं आराम
Other Lifestyle Oct 26 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
7 घरेलू उपायों का इस्तेमाल
अगर भारी झुमके पहनने के बाद आपके कानों पक गए हैं, उनमें दर्द या खिंचाव महसूस हो रहा है, तो आप इन 7 घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके राहत पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नीम की सूखी डंडी पहनें
अगर कान पक जाएं, तो इसमें नीम का रस लगाएं। नीम के रस में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण होते हैं। आप नीम की सूखी पतली डंडी पहनलें। इससे छेद बंद नहीं होगा और घाव भी जल्दी भर जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ओस की बूंदों का प्रयोग
दादी-नानी के नुस्खों में बताया जाता है कि सुबह-सुबह दूर्बा पर पड़ी ओसों को अपने प्रभावित कान के हिस्से पर लगाएं। इससे संक्रमण और दर्द से छुटकारा मिल सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्दी का पेस्ट लगाएं
थोड़ी हल्दी में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। हल्दी में एंटीसेप्टिक और दर्द-निवारक गुण होते हैं, जो राहत देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सरसों का तेल इस्तेमाल
कान पकने पर आप सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं। तेल को हल्का सा गर्म करके कान के हिस्से पर डालें। सप्ताह में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाने से दर्द से आराम मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
बर्फ से सिकाई करें
कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े लपेटकर हल्के हाथों से कानों के पास सिकाई करें। इससे सूजन कम होगी और दर्द में भी राहत मिलेगी।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल को प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से लगाएं। इसकी ठंडक और सूजन-रोधी गुण दर्द को कम करने में मदद करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
गर्म पानी की सिकाई
एक साफ कपड़े को हल्के गर्म पानी में भिगोकर कानों पर लगाएं। इससे खिंचाव कम होगा और दर्द से राहत मिलेगी।