Hindi

Palak Tiwari-Anjini Dhawan को हटाएं, Alaya F से चुनें सेसी ब्लाउज Idea

Hindi

ट्रेडिशनल लुक को दें मॉडर्न टच

अलाया एफ के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लें और अपने ट्रेडिशनल लुक को दें मॉडर्न टच। हॉल्टर नेक से लेकर डीप नेक तक, हर स्टाइल में दिखें कमाल।

Image credits: Alaya F/instagram
Hindi

हॉल्डर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज

लीक से हटकर हैवी ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं तो आप वाइट कलर में ऐसा हॉल्डर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप बेहद ही सिजलिंग नजर आएंगी।

Image credits: Alaya F/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज

अलाया एक ने गोल्डन कलर के एथनिक आउटफिट के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसे यंगस्टर्स जरूर आजमाएं।

Image credits: Alaya F/instagram
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैपी शिमर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने शिमर लहंगे के साथ मैचिंग ब्रॉड स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस ब्रोड स्ट्रैपी ब्लाउज से उनके लुक में चार चांद लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप लटकन ब्लाउज

अलाया का ये एंब्रायडरी वाला नूडल स्ट्रैप लटकन ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। इस ब्लाउज को आप भी रिक्रिएट करके पहन सकते हैं। ये यंग गर्ल्स के बीच खूब डिमांड में हैं।

Image credits: Alaya F/instagram
Hindi

मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने येलो कलर के लहंगे के साथ कंट्रास्ट में गोल्डन ब्लाउज पेयर किया हुआ है। इस मिरर वर्क डीप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस बहुत हॉट लग रही हैं। ऐसे ब्लाउज पर चोकर भी आजमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

वीनेक प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस ने पिंक और आइवरी कलर का फ्लोरल वीनेक प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन कैरी किया हुआ है। इसमें वे कहर बरपा रही हैं। ऐसे ब्लाउज एवरग्रीन पैटर्न में गिने जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज

शिमर फैब्रिक में आप इस तरह का कपड़ा लेकर ऐसा प्लंजिंग नेक ब्लाउज बनवाएं। इसमें डिटेलिंग के लिए नीचे एक बेस कंट्रास्ट बॉर्डर लगवाकर नई डिटेलिंग ऐड कर सकती हैं।

Image credits: instagram

पहनें अथिया शेट्टी की ये साड़ियां, सास कहेगी बहू हमारी साक्षात लक्ष्मी

कौन हैं Miss Grand International जीतने वाली रेचल, देखें दिलकश तस्वीरें

V से लाडो के 20 यूनिक नाम, दादा-दादी भी कहेंगे वाह!

पायल और बिछिया से बढ़ें आगे: ये 5 Toe Rings हैं पैरों की असली शोभा!