पायल और बिछिया से आगे बढ़ें: ये 5 Toe Rings हैं पैरों की असली शोभा!
Other Lifestyle Oct 26 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें Toe Ring की लेटेस्ट डिजाइन
पायल-बिछिया से हटकर, ट्रेंडी टो रिंग्स से सजाएँ अपने पैर! सिंपल से लेकर स्टोन वर्क तक, हर मौके के लिए डिजाइन। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, सभी इवेंट के लिए है खास और ट्रेंडी डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजस्टेबल 8 डिजाइन टो रिंग
अंगूठे के लिए एडजस्टेबल 8 डिजाइन की ये टो-रिंग बेहद सिंपल और एलिगेंट है। ऑफिस या फिर डेली वियर के लिए यह टो-रिंग परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
AD और स्टोन वर्क टो-रिंग
AD और स्टोन के खूबसूरती से इस्तेमाल कर इस टो-रिंग को डिजाइन किया गया है, शादी, पार्टी और खास अवसरों के लिए ये बेहतरीन हो सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
घुंघरू Toe Ring डिजाइन
घुंघरू के बिना पयाल और बिछिया की डिजाइन अधूरी हैस ऐसे में यदि आपको घुंघरू पसंद है, तो आपके अंगूठे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनिमल टो-रिंग डिजाइन
मिनिमलिस्टिक ज्वेलरी आज कल ट्रेंड में है, ऐसे में आप अंगूठे के लिए सिंपल और मिनिमल टो-रिंग की डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो इस डिजाइन के सिल्वर टो-रिंग पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क टो रिंग डिजाइन
पैरों के अंगूठे में इस तरह के हैवी स्टोन वाले टो-रिंग पांव की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। शादी, पार्टी और दिवाली जैसे खास अवसरों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट फिट है।