Hindi

घंटे भर बाद स्लीक बन हो जाता है चिड़िया का घोसला? ये 6 हैक्स आएंगे काम

Hindi

प्राइमर और हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें

बन बनाने से पहले हल्का हेयर प्राइमर और अच्छे क्वालिटी का हेयर स्प्रे लगाएं। यह बालों को स्मूद बनाए रखने में मदद करेगा और फ्रिज को कंट्रोल करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर सीरम लगाएं

बन बनाने से पहले बालों में हेयर सीरम लगाएं। इससे बालों में नमी बनी रहेगी, और वे लंबे समय तक फ्रिज-फ्री और शाइनी दिखेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

टाइट इलास्टिक का इस्तेमाल करें

बन बनाने के लिए एक अच्छे क्वालिटी का टाइट इलास्टिक चुनें। ढीला इलास्टिक बालों को जल्द ढीला कर देता है, जिससे बन बिगड़कर घोसला बन जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉबी और यू-पिन्स से सेट करें

बन को जगह पर टिकाने के लिए बॉबी पिन्स और यू-पिन्स का इस्तेमाल करें। ये बन को लंबे समय तक अपनी जगह पर सेट रखेंगे और बालों को जल्दी बिखरने से रोकेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

छोटे बालों को ऐसे सेट करें

अगर बालों में बेबी हेयर्स या छोटे बाल निकल रहे हैं, तो पानी में कंघी को डुबाकर बालों पर चलाएं या पुराने टूथब्रश में हेयर स्प्रे डालकर बालों पर चलाएं, ताकी स्प्रे से बाल सेट रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर जेल या स्लाक सेटिंग स्टीक लगाएं

स्लीक बनाने के बाद बालों को उड़ने और बिखरने से रोकने के लिए, बालों में हेयर जेल या स्लाक सेटिंग स्टीक लगाएं इससे भी बाल सेलेब्स की तरह लंबे समय तक सेट रहेंगे।

Image Credits: Instagram