Hindi

10 रु. की इस चीज से साफ करें किचन से लेकर बाथरूम, मिलेगी नई चमक

Hindi

पचान नहीं घर की सफाई के लिए भी कारगर है ईनो

ईनो यानी कि फ्रूट साल्ट का इस्तेमाल पाचन को ठीक करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल साफ सफाई में करना भी बहुत हेल्पफुल होता है आइए आपको बताते हैं कैसे-

Image credits: social media
Hindi

फर्श को करें साफ

एक्सपायर्ड ईनो की मदद से आप फर्श को साफ कर सकते हैं। ईनो के पैकेट को गंदे हुए फर्श पर छिड़क दें। थोड़ा सा पानी मिलाएं, जब इसमें बबल्स बनने लगे तो इसे एक ब्रश की मदद से साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

गैस बर्नर की सफाई

गैस के बर्नर से कुछ समय बाद फ्लेम निकलना कम हो जाती हैं। इसे साफ करने के लिए ईनो और पानी का पेस्ट बनाकर इसे बर्नर पर लगाए और एक स्पंज या ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

किचन सिंक की सफाई

किचन सिंक की सफाई करने के लिए एक्सपायर्ड ईनो को बेसिन में छिड़कें। थोड़े से पानी के छींटे मारें और उसे 5 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद ब्रश से साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

टॉयलेट सीट की सफाई

एक्सपायर्ड ईनो के पैकेट से आप टॉयलेट सीट को साफ करें। इसे पानी में घोलकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और टॉयलेट सीट पर लगा दें, फिर ब्रश की मदद से साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बाथरूम के नल की सफाई

बाथरूम के नल को साफ करने के लिए या इसकी जंग हटाने के लिए ईनो के पैकेट को थोड़े से पानी में घोलकर एक पेस्ट बना लें। इसे नल पर लगाएं और 5 मिनट बाद उसे रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

सफेद कपड़ों की सफाई

अगर आपके सफेद कपड़े पीले हो गए हैं, तो एक बाल्टी पानी में एक पैकेट एक्सपायर्ड ईनो डालकर कपड़ों को कुछ देर के लिए भिगो दें। इसके बाद माइल्ड सोप से कपड़े की सफाई कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

जिद्दी ग्रीस हटाने के लिए करें इस्तेमाल

गैस चूल्हे, ओवन, कढ़ाई या तवे पर चिकनाहट जमा हो गई है, तो इसे साफ करने के लिए ईनो का पाउडर पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चिकनी जगह पर लगाएं, थोड़ी देर बाद कपड़े से साफ कर लें।

Image Credits: Freepik