Hindi

छोटी जगह के लिए परफेक्ट हैं रंगोली की ये 9 डिजाइन, बन जाएगी फटाफट

Hindi

छोटी जगह के लिए परफेक्ट रंगोली डिजाइन

दिवाली पर यदि आपके पास रंगोली बनाने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं है, तो आप छोटी जगह पर रंगोली बना सकतीं हैं। इसके लिए बेस्ट रंगोली डिजााइन्स के कई ऑप्शन्स हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फूल डिजाइन वाली रंगोली

घर में छोटी सी जगह पर छोटे कमल के फूल की रंगोली डिजाइन बना सकतीं हैं। इससे आपका घर खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

घर के छोटे कोने में रंगोली डिजाइन

घर के छोटे कोने में छोटे से मोर वाली रंगोली डिजाइन बनाई जा सकती है। इससे घर को कोना चमक जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गणपति रंगोली डिजाइन

घर के छोटे स्पेस में छोटी सी गणेश जी की डिजाइन वाली रंगोली बनाई जा सकतीं हैं। इस डिजाइन से दिवाली पर आपका घर-आंगन महक उठेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डॉट्स वाली रंगोली डिजाइन

घर में छोटी जगह होने पर आप डॉट्स और राउंड डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं। रंगोली को दीयों से सजाकर इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पत्ती-कैरी डिजाइन वाली रंगोली

घर में छोटी जगह पर पत्तियों और कैरी डिजाइन की रंगोली बनाई जा सकती है। ये डिजाइन ज्यादा जगह नहीं घेरती हैं और लुक भी शानदार देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर रंगोली

अपार्टमेंट में रहने वालों के पास रंगोली बनाने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं होता है। ऐसे में आप अपने दरवाजे से बाहर छोटी सी जगह में भी मल्टी कलर रंगोली डिजाइन बना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल डिजाइन वाली रंगोली

कम जगह पर रंगोली बनाने का बेस्ट ऑप्शन है बेल डिजाइन। इसे आप दीवार के पास डिजाइन कर सकते हैं। फूल-पत्ती वाले बेल डिजाइन की रंगोली भी घर को सजा देती है।

Image credits: pinterest

मंगलसूत्र में क्यों डाले जाते हैं काले मोती, जबकि लाल है सुहाग का रंग

सिल्क नहीं दिवाली पर बनारसी लहंगा में करें लक्ष्मी पूजा, चमकेगा रूप

रवीना टंडन सी लगेंगी 'शहर की लड़की', तन पर डालें ये 8 लहंगा

300 के अंदर मिल जाएंगे, अरबपति Shalini Passi के फैशनेबल 7 Earrings