Hindi

300 के अंदर मिल जाएंगे, अरबपति Shalini Passi के फैशनेबल 7 Earrings

Hindi

फर हूप्स इयररिंग्स

 फेबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइफ में छा रही शालिनी पासी एक से बढ़कर एक इयररिंग्स पहनती हैं। आप 300 रु में पोल्का डॉट ड्रेस के साथ शालिनी की तरह फर हूप्स इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड स्टड्स

अगर आप पार्टी वियर के लिए ऑफ व्हाइट कलर एंब्रॉयडरी स्कर्ट पहन रही है तो उसके साथ गोल्डन स्टड्स के बजाय डायमंड आर्टिफिशियल स्टड्स ट्राई करें। आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट कुंदन इयररिंग्स

साड़ी के साथ गोल्ड की जगह कुछ अलग ट्राई करें। आपको हूप्स डिजाइन में कुंदन और सिल्वर से सजी फैशनेबल इयररिंग्स के कई ऑप्शन  मिलेंगे। आप ऑनलाइन भी ऐसी इयररिंग्स ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन इयररिंग्स

फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए जा रही हैं तो प्रिंटेड स्कर्ट के साथ फ्लोरल डिजाइन वाली इयररिंग पहन कर देखें। आपको ऐसी ज्वेलरी 200 रु के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ड्रॉप इयररिंग्स

लटकन वाली मैटल इयरिंग्स सीक्वेन ड्रेस के साथ फेबुलस लुक देती हैं। आप मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एमरॉल्ड स्टड्स

भले भी एमरॉल्ड की ज्वेलरी बहुत महंगी आती हो लेकिन आप ड्रेस के साथ एमरॉल्ड की आर्टिफिशियल ज्वेलरी और स्टड वियर कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

50+में भी ढाहेंगी कहर, Raveena tandon सी 8 साड़ी की करें खरीदारी

बार-बार नीचे नहीं खिसकेगा कॉर्सेट ब्लाउज, फ्री होकर पहनने के 10 Hacks

Raveena Tandon से नहीं लगेंगी कम, लंबी लड़कियां ऐसे करें Suit Styling

दिवाली में बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, 7 Hair Straightener पर बंपर छूट