Hindi

बार-बार नीचे नहीं खिसकेगा कॉर्सेट ब्लाउज, फ्री होकर पहनने के 10 Hacks

Hindi

बार-बार नहीं खिसकेगा ब्लाउज

कॉर्सेट ब्लाउज पहनते समय उसे सही जगह पर बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। ये बार-बार नीचे खिसकता रहता है। लेकिन कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इसे एक जगह फिक्स कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिलिकॉन स्ट्रिप्स का इस्तेमाल

बस्टियर ब्लाउज के अंदरूनी हिस्से पर सिलिकॉन स्ट्रिप्स लगाएं। ये आपकी त्वचा से चिपककर ब्लाउज को खिसकने से रोकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन टेप का उपयोग

बस्टियर को स्किन पर अच्छी तरह से फिक्स करने के लिए फैशन टेप या डबल-साइडेड टेप लगाएं। इससे ब्लाउज जगह पर फिक्स रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्राई शैम्पू का स्प्रे करें

ड्राई शैम्पू की हल्की परत स्किन पर स्प्रे करें जहां बस्टियर टिका हो। इससे ग्रिप बढ़ेगी और ब्लाउज फिसलेगा नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

अंदर ब्रा या पैडिंग

अगर बस्टियर ब्लाउज में पैडिंग नहीं है, तो हल्की ब्रा पहनें जो ब्लाउज को जगह पर बनाए रखे और एक्स्ट्रा सपोर्ट दे।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैप्स जोड़ें

ब्लाउज में हुक लगवाकर पारदर्शी या हटाने योग्य स्ट्रैप्स जोड़ सकते हैं। इससे सपोर्ट मिलता है और ब्लाउज नीचे नहीं खिसकता।

Image credits: pinterest
Hindi

इलास्टिक बैंड

टेलर से ब्लाउज के अंदर इलास्टिक बैंड लगवा सकते हैं, जिससे यह ज्यादा फिक्स रहेगा और आपको पहनने में भी कंफर्टेबल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बोनेट्स का उपयोग करें

बस्टियर ब्लाउज के अंदर हल्के कपड़ों के बोनेट्स जोड़ सकते हैं, जो ब्लाउज को शरीर पर मजबूती से पकड़ने में मदद करेंगे।

Image Credits: social media