Diwali Cleaning Tips: चूहों से हुए परेशान, 7 किचन हैक आएंगे काम
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
चूहों से छुटकारा पाने के हैक्स
इस दिवाली पर चूहों से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान और इफेक्टिव किचन हैक्स आजमा सकते हैं। ये घरेलू उपाय आपकी रसोई को साफ रखने में मदद करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
पुदीने का तेल
पुदीने के तेल की खुशबू चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। रूई के कुछ टुकड़ों पर पुदीने का तेल लगाकर वहीं रखें जहां चूहे आते हैं, जैसे रसोई के कोने, अलमारी आदि। इससे चूहे दूर रहेंगे।
Image credits: pexels
Hindi
तेजपत्ता और लौंग
चूहों को तेजपत्ता और लौंग की गंध भी बर्दाश्त नहीं होती। आप रसोई के कोनों में कुछ तेजपत्ते और लौंग रख सकते हैं। यह उपाय चूहों को भगाने में मदद करेगा।
Image credits: pexels
Hindi
बेकिंग सोडा और आटा
चूहों को खाने के लिए आटे और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाएं और उस जगह रखें जहां चूहे आ रहे हों। इसे खाने से चूहों को परेशानी होती है और वे मर जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्याज
कच्चे प्याज को काटकर उन जगहों पर रखें जहां चूहे ज्यादा आते हैं। प्याज की तेज गंध चूहों को दूर भगाने में मदद करती है।
Image credits: social media
Hindi
नींबू का रस और पुदीना
नींबू के रस में थोड़ा सा पुदीने का तेल मिलाकर उसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे दिखाई देते हैं। इसका गंध भी उन्हें दूर रखेगी।
Image credits: pexels
Hindi
लाल मिर्च पाउडर
चूहों के आने वाले रास्तों पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दें। इसकी गंध और जलन से चूहे उस जगह से दूर रहेंगे।