गमले में डालें ये एक फ्री की चीज, फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
जड़ में डालें किचन की ये 1 चीज
चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटैशियम, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो गुलाब के पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं और फूलों की संख्या को बढ़ाने में मदद करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले, जो चायपत्ती आप इस्तेमाल कर चुके हैं, उसे अलग निकाल लें और पानी में धोकर अच्छी तरह से सूखने दें ताकि उसमें नमी न रहे। सूखने के बाद चायपत्ती को मिट्टी में डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कब-कब डालें चायपत्ती
चायपत्ती को महीने में एक या दो बार 1-2 चम्मच मिट्टी में डाल सकते हैं, ताकि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी न हो। चायपत्ती गुलाब के पौधे में ढेर सारा फूल खिलाने के लिए बेहतरीन खाद है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चायपत्ती डालने के फायदे
मिट्टी में चायपत्ती मिलाने से इसकी संरचना में सुधार होता है। मिट्टी में जल धारण क्षमता बढ़ती है और पौधे की जड़ें मजबूत बनती हैं, जिससे पौधे में खूब सारे फूल खिलते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कीटों और फंगस को रखे दूर
चायपत्ती में मौजूद टैनिन कीड़े और कीटों को दूर रखने में मदद करता है, जिससे गुलाब के पौधे स्वस्थ रहते हैं और फूलों से लदे रहते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
धूप भी है जरूरी
गुलाब के पौधे को पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए, क्योंकि धूप और पोषक तत्व मिलकर गुलाब को तेजी से बढ़ने और खूब सारे फूल खिलने में मदद करेंगे।