Hindi

गमले में डालें ये एक फ्री की चीज, फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

Hindi

जड़ में डालें किचन की ये 1 चीज

चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटैशियम, और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो गुलाब के पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होते हैं और फूलों की संख्या को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले, जो चायपत्ती आप इस्तेमाल कर चुके हैं, उसे अलग निकाल लें और पानी में धोकर अच्छी तरह से सूखने दें ताकि उसमें नमी न रहे। सूखने के बाद चायपत्ती को मिट्टी में डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कब-कब डालें चायपत्ती

चायपत्ती को महीने में एक या दो बार 1-2 चम्मच मिट्टी में डाल सकते हैं, ताकि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी न हो। चायपत्ती गुलाब के पौधे में ढेर सारा फूल खिलाने के लिए बेहतरीन खाद है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चायपत्ती डालने के फायदे

मिट्टी में चायपत्ती मिलाने से इसकी संरचना में सुधार होता है। मिट्टी में जल धारण क्षमता बढ़ती है और पौधे की जड़ें मजबूत बनती हैं, जिससे पौधे में खूब सारे फूल खिलते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कीटों और फंगस को रखे दूर

चायपत्ती में मौजूद टैनिन कीड़े और कीटों को दूर रखने में मदद करता है, जिससे गुलाब के पौधे स्वस्थ रहते हैं और फूलों से लदे रहते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

धूप भी है जरूरी

गुलाब के पौधे को पर्याप्त धूप मिलनी चाहिए, क्योंकि धूप और पोषक तत्व मिलकर गुलाब को तेजी से बढ़ने और खूब सारे फूल खिलने में मदद करेंगे।

Image credits: Pinterest

दिवाली पर दिखेगा जलवा ! चुनें Raveena Tandon की बेटी से आउटफिट

शादी के बाद पहली दिवाली होगी खास, पहनें Dhanashree Verma से 8 लहंगे

बुआ और दादी भी पूछेंगी मतलब, लाडली के लिए 'U' से चुनें 20 अनोखे नाम

'अनुपमा' की बहू किंजल के स्टेटमेंट नेकलेस, साड़ी-लहंगा पर करें ट्राई