Hindi

'अनुपमा' की बहू किंजल के स्टेटमेंट नेकलेस, साड़ी-लहंगा पर करें ट्राई

Hindi

रेड स्टोन कुंदन नेकलेस

रेड कलर के लहंगे के साथ निधि शाह ने कुंदन और रेड स्टोन से सजा हुआ नेकलेस पहना है। नेकलेस का डिजाइन काफी खूबसूरत है। साड़ी के साथ भी आप इस ज्वेलरी सेट को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमरल्ड स्टोन चोकर के साथ सिल्वर डीटेलिंग

अनुपमा टीवी सीरियल में काम करने वाली निधि शाह ने एमरल्ड स्टोन चोकर पहना है। सिल्वर से इसकी डीटेलिंग की गई है। यह नेकलेस उनके लुक को ग्लैमरस और रॉयल बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन स्टोन नेकलेस

टीवी की बहू किंजल ने येलो और व्हाइट लहंगा के साथ ग्रीन स्टोन नेकलेस पहना है जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। ग्रीन स्टोन और गोल्ड ज्वेलरी सेट रंपरिक परिधान में चार चांद लगा देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज और ब्लैक चोकर डिजाइन

अगर आप मैटेलिक लहंगा के साथ थोड़ा सा आदिवासी टच देना चाहती हैं तो फिर इस तरह का चोकर ज्वेलरी बॉक्स में रखें। ऑक्सीडाइज ज्वेलरी  में ब्लैक कलर का पर्ल जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन एंड पर्ल ज्वेलरी सेट

अगर आप गोल्ड की ज्वेलरी से बोर हो गई हैं तो फिर साड़ी के साथ इस तरह का चोकर ट्राई कीजिए। कुंदन और पर्ल से सजे इस चोकर की कीमत की बात करें तो यह 1500 के अंदर आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

आर्टिफिशयल डायमंड नेकलेस

अगर आप रियल डायमंड नहीं पहन सकती हैं तो फिर आर्टिफिशियल डायमंड की नेकलेस खरीद सकती हैं। हैवी लुक के लिए आप कुछ इस तरह का नेकलेस ट्राई कीजिए।

Image credits: instagram
Hindi

नग विद रेड स्टोन नेकलेस

रेड साड़ी पर अदाराका की ये नेकलेस डिजाइन काफी जच रही है। रेड बिग साइज स्टोन को चेन में पेंडेंट की तरह जोड़ा गया है। चेन में नग लगाकर इसे और चमकीला बनाया गया है।

Image credits: Instagram

2K में पाएं हीरे सी चमक ! Keerthy Suresh के साड़ी लुक देख कहेंगी WOW

ब्लाउज का रंग रहेगा चटख, इन चीजों से करें Cotton Blouse की धुलाई

जरी-भारी एंब्रॉयडरी छोड़ अपनाएं फेदर साड़ी, महफिल में दिखेंगी सबसे खास

50रु का गोटा लगाएं और डिजाइनर सूट पाएं! इस Diwali बनवाएं किफायती Suits