दिवाली के त्योहार में कम वक्त बचा है। ज्यादातर लोग शॉपिंग में बिजी हैं, ऐसे में अगर अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो कम पैसों में कीर्ति सुरेश के साड़ी लुक रिक्रिएट करें।
कीर्ति सुरेश ने ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे पहनें। 1k में ऐसी साड़ी मिल जाएगा।
एथनिक में वेस्टर्न टच देते हुए दिवाली के लिए कीर्ति सुरेश की थाई स्लिट साड़ी कैरी कर सकती हैं। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग शिमरी-सीक्वेन वर्क पर इस साड़ी की कई वैरायटी मिल जाएंगी।
पेस्टल कलर इन दिनों खूब पसंद किये जा रहे हैं। आप भी वाइब्रेंट रंग से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो कीर्ति सुरेश की ये साड़ी प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर गॉर्जियस डीवा लग सकती हैं।
नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। बजट कम हैं तो दो हजार रुपए तक इस साड़ी के कई पैर्टन मिल जाएंगे। जिसे आप प्लेन और हैवी जूलरी के साथ स्टाइल करें।
फ्लोरल बूटी वर्क पर कीर्ति सुरेश की ये साड़ी भले मिनिमल हो लेकिन आप कंट्रास्ट ब्लाउज और मैचिंग जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर रुपवती लग सकती हैं।
साटन साड़ी हटकर लुक देती है। आप भी कम पैसों में प्रिंटेड साटन साड़ी खरीदें। ये ज्यादा से ज्यादा 1000-1500 में मिल जाएंगी जिसे आप कंट्रास्ट में स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।