50रु का गोटा लगाएं और डिजाइनर सूट पाएं! इस Diwali बनवाएं किफायती Suits
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कलीदार गोटा लाइनिंग सूट
एक बार फिर से फेस्टिवल सीजन में कलीदार गोटा लाइनिंग सूट चलन में है। इसमें आपको घेरे वाले बेहद सुन्दर गोटा नेकलाइन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। ऐसा सूट आप सिलवा भी सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक प्लाजो पैटर्न गोटा सूट
आप नेकलाइन और घेर के लिए किनारी डिजाइन के साथ ऐसा हॉल्टर नेक प्लाजो पैटर्न गोटा सूट बनवाएं। मैच करके चाहें तो प्रिंटेड और सादा फैब्रिक को मिक्स करके सूट बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर गोटा लाइनिंग फ्रॉक सूट
चौड़े डिजाइन की गोटा लेस वाले सूट भी पहन सकती हैं। आप सादा सिंपल प्लेन फैब्रिक लेकर ऐसा फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टे पर सिल्वर लेस लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
डुअल शेड ऑर्गेंजा स्टाइल सूट
डाई वाले सलवार-सूट भी काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप किसी खिले हुए रंग का फैब्रिक लेकर डुअल शेड ऑर्गेंजा स्टाइल सूट बनवाकर हेमलाइन पर गोटा लगवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन जॉर्जेट गोटा बॉर्डर सूट
किसी भी पसंदीदा कलर में आप इस तरह का प्लेन जॉर्जेट गोटा बॉर्डर सूट बनवा सकती हैं। इसमें गोटा वाली ब्रॉड लेस का इस्तेमाल कराएं। साथ ही दुपट्टे पर सादा गोटा रख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लटकन गोटा लेस नायरा कट सूट
लाइट वेट में इस तरह का लटकन गोटा लेस वाला नायरा कट सूट चुना जा सकता है। आप चाहें तो किसी पुरानी साड़ी से भी ऐसा पैटर्न बनवा सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा वर्क शरारा सूट
सोबर लुक के लिए आप प्लेन शरारा पर भी गोटा वर्क आउटलाइनिंग करा सकती हैं। स्टनिंग लुक के लिए साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करें। साथ ही मेकअप को मिनिमल रखेंगी तो कमाल लगेंगी।