Hindi

50रु का गोटा लगाएं और डिजाइनर सूट पाएं! इस Diwali बनवाएं किफायती Suits

Hindi

कलीदार गोटा लाइनिंग सूट

एक बार फिर से फेस्टिवल सीजन में कलीदार गोटा लाइनिंग सूट चलन में है। इसमें आपको घेरे वाले बेहद सुन्दर गोटा नेकलाइन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। ऐसा सूट आप सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक प्लाजो पैटर्न गोटा सूट

आप नेकलाइन और घेर के लिए किनारी डिजाइन के साथ ऐसा हॉल्टर नेक प्लाजो पैटर्न गोटा सूट बनवाएं। मैच करके चाहें तो प्रिंटेड और सादा फैब्रिक को मिक्स करके सूट बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर गोटा लाइनिंग फ्रॉक सूट

चौड़े डिजाइन की गोटा लेस वाले सूट भी पहन सकती हैं। आप सादा सिंपल प्लेन फैब्रिक लेकर ऐसा फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टे पर सिल्वर लेस लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

डुअल शेड ऑर्गेंजा स्टाइल सूट

डाई वाले सलवार-सूट भी काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप किसी खिले हुए रंग का फैब्रिक लेकर डुअल शेड ऑर्गेंजा स्टाइल सूट बनवाकर हेमलाइन पर गोटा लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन जॉर्जेट गोटा बॉर्डर सूट

किसी भी पसंदीदा कलर में आप इस तरह का प्लेन जॉर्जेट गोटा बॉर्डर सूट बनवा सकती हैं। इसमें गोटा वाली ब्रॉड लेस का इस्तेमाल कराएं। साथ ही दुपट्टे पर सादा गोटा रख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन गोटा लेस नायरा कट सूट

लाइट वेट में इस तरह का लटकन गोटा लेस वाला नायरा कट सूट चुना जा सकता है। आप चाहें तो किसी पुरानी साड़ी से भी ऐसा पैटर्न बनवा सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा वर्क शरारा सूट

सोबर लुक के लिए आप प्लेन शरारा पर भी गोटा वर्क आउटलाइनिंग करा सकती हैं। स्टनिंग लुक के लिए साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करें। साथ ही मेकअप को मिनिमल रखेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: social media

भूल जाएंगी गोल्ड जूलरी, जब हाथों पर पहनेंगी ये अफगानी रिंग्स

दिवाली पर बंपर बचत! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स से करें सस्ते में शॉपिंग

दिखाना है नोरा फतेही जैसा यूनिक फिगर, ट्राई करें 8 फिटिंग ड्रेस

पुरानी बनारसी+सिल्क साड़ी आएगी काम, 500₹ में बनवाएं आलिया भट्ट से सूट