आप पुरानी इस पैटर्न वाली पोल्का डॉट सिल्क साड़ी से ऐसा सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको गोल्डन लेस लेनी होगी। फ्लोरलेंथ और प्लाजो पैटर्न में ऐसा सेट बनवाएं।
लगभग हर औरत के पास इस तरह सुर्ख लाल बनारसी साड़ी होती है। इसे रीयूज करने के लिए आप बेहतरीन स्टाइल का ऐसा बनारसी स्टाइल लॉन्गलेंथ सूट बनवा सकती हैं।
आलिया भट्ट का ये पर्पल सूट स्टनिंग लग रहा है। इसे आप पुरानी हैवी जरी वर्क वाली साड़ी से कस्टमाइज करा सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।
हैवी सीक्विन वर्क वाली साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह ऐसा सीक्विन वर्क फ्रॉक स्टाइल सूट बनवा सकती हैं। ये आपको हर ओकेजन पर कमाल का लुक देंगे।
आप स्टाइल के साथ आलिया जैसा इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं तो पुरानी ब्रोकेड साड़ी को चुनें। जरदोजी वर्क वाली ब्रोकेड साड़ी लेकर आप ऐसा सूट बनवाकर फेस्टिवल पर वियर करें।
सोबर लुक के लिए आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सलवार सूट चुनें। किसी पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी को लेकर आप ऐसा प्लाजो सेट बनवाएं। साथ में सिंगल कलर का दुपट्टा कैरी करें।
बेल्ट स्टाइल में आप इस तरह का कलीदार एंब्रायडरी वर्क सूट चुनें। पार्टी से लेकर शादी तक में ऐसे सूट कमाल लगेंगे। सिल्क साड़ी से आप ऐसा सूट बनवा सकती हैं।