Hindi

पुरानी बनारसी+सिल्क साड़ी आएगी काम, 500₹ में बनवाएं आलिया भट्ट से सूट

Hindi

पोल्का डॉट सिल्क सलवार सूट

आप पुरानी इस पैटर्न वाली पोल्का डॉट सिल्क साड़ी से ऐसा सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको गोल्डन लेस लेनी होगी। फ्लोरलेंथ और प्लाजो पैटर्न में ऐसा सेट बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल लॉन्गलेंथ सूट

लगभग हर औरत के पास इस तरह सुर्ख लाल बनारसी साड़ी होती है। इसे रीयूज करने के लिए आप बेहतरीन स्टाइल का ऐसा बनारसी स्टाइल लॉन्गलेंथ सूट बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क कलीदार अनारकली सूट

आलिया भट्ट का ये पर्पल सूट स्टनिंग लग रहा है। इसे आप पुरानी हैवी जरी वर्क वाली साड़ी से कस्टमाइज करा सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क फ्रॉक स्टाइल सूट

हैवी सीक्विन वर्क वाली साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह ऐसा सीक्विन वर्क फ्रॉक स्टाइल सूट बनवा सकती हैं। ये आपको हर ओकेजन पर कमाल का लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क ब्रोकेड सूट

आप स्टाइल के साथ आलिया जैसा इस तरह का सूट कैरी करना चाहती हैं तो पुरानी ब्रोकेड साड़ी को चुनें। जरदोजी वर्क वाली ब्रोकेड साड़ी लेकर आप ऐसा सूट बनवाकर फेस्टिवल पर वियर करें।

Image credits: insta-aliaabhatt
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सलवार सूट

सोबर लुक के लिए आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सलवार सूट चुनें। किसी पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी को लेकर आप ऐसा प्लाजो सेट बनवाएं। साथ में सिंगल कलर का दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: insta-aliaabhatt
Hindi

कलीदार एंब्रायडरी वर्क सूट

बेल्ट स्टाइल में आप इस तरह का कलीदार एंब्रायडरी वर्क सूट चुनें। पार्टी से लेकर शादी तक में ऐसे सूट कमाल लगेंगे। सिल्क साड़ी से आप ऐसा सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

फेस्टिव सीजन में दिखाएं राजसी ठाठ, लहरिया साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज

Baking Soda से चमक उठेगा किचन, इन 10 चीजों को करें साफ

बिना मेहनत पहननी है साड़ी, तो रेडी टू वियर के ये 8 ऑप्शन है आपके लिए

दिवाली पर दिल होगा फिदा ! साड़ी संग चुनें Falaq Naaz सी 5 Hairstyle