Hindi

फेस्टिव सीजन में राजसी ठाठ का जलवा, लहरिया साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज

Hindi

देखें लहरिया साड़ी के लिए ब्लाउज डिजाइन

लहरिया साड़ी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन देखें। सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक, हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज चुनें। फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश दिखें!

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज

सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज यंग गर्ल्स के लिए पार्टी या स्पेशल इवेंट में पहनने के लिए परफेक्ट डिजाइन है। इस ब्लाउज को आप सिंपल से लेकर हैवी सभी तरह के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक विथ स्लीवलेस ब्लाउज

मॉर्डन लुक के लिए ज्यादातर लोग लहरिया साड़ी के साथ वी नेक और स्लीव लेस ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं। हैवी वर्क्ड साड़ी के साथ इस डिजाइन की ब्लाउज बहुत जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लीव विथ स्ट्रैप ब्लाउज

लहरिया साड़ी को मॉर्डन और क्लासी बनाने के आप इसे कट स्लीव या स्ट्रैप वाली ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल ब्लाउज विथ थ्री-फोर्थ स्लीव

लहरिया साड़ी अपने आप में खूबसूरत है, ऐसे में यदि आप इस तरह के सिंपल ब्लाउझ भी पहनती हैं, तो यह आपके साड़ी को एलिगेंट और क्लासी लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

लहरिया साड़ी के साथ आप इस तरह से श्रद्धा आर्य की तरह पफ स्लीव वाले ब्लाउज पहन सकती हैं, ये आपके साड़ी को एक ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: Instagram

Baking Soda से चमक उठेगा किचन, इन 10 चीजों को करें साफ

बिना मेहनत पहननी है साड़ी, तो रेडी टू वियर के ये 8 ऑप्शन है आपके लिए

दिवाली पर दिल होगा फिदा ! साड़ी संग चुनें Falaq Naaz सी 5 Hairstyle

हीरे जैसा शाइन करेगा फेस, 10 रु इस चीज को करें यूज और बने ब्यूटी QUEEN