Hindi

Baking Soda से चमक उठेगा किचन, इन 10 चीजों को करें साफ

Hindi

किचन स्लैब चमकाएं

खाना बनाते वक्त अक्सर कड़ाही के बाहर तेल के छींटे और मसाले छिटक कर स्लैब पर गिर जाता है,  इसे आप बेकिंग सोडा छिड़ककर स्क्रबर और स्पंज से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

चिपचिपे किचन की खिड़कियां

किचन की खिड़कियों को आप बेकिंग सोडा और सिरका के घोल से साफ कर सकते हैं। खिड़की पर घोल छिड़ककर ब्रश से खिड़की को रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: Meta AI
Hindi

ड्रेन पाइप करें साफ

ड्रेन पाइप में 1 कप बेकिंग सोडा डालें और उसके ऊपर गर्म पानी डालें। इससे पाइप में जमी गंदगी और ग्रीस हट जाती है और पाइप में किसी भी प्रकार की बदबू नहीं रहती।

Image credits: Meta AI
Hindi

फ्रिज की सफाई करें

एक कपड़े में बेकिंग सोडा छिड़कें और फ्रिज के अंदर की सफाई करें। इससे फ्रिज की गांदगी और बदबू दूर होगी। आप चाहें तो स्प्रे बॉटल में भी बेकिंग सोडा घोलकर साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

किचन टाइल्स साफ करें

पानी और बेकिंग सोडा का घोल बनाएं और इसे स्पंज की मदद से टाइल्स पर लगाएं। यह टाइल्स की सतह से ग्रीस और दाग को हटाने में मदद करता है और उन्हें चमका देता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

कुकिंग पैन और बर्तन

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बर्तनों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर स्पंज से रगड़ें। यह जले हुए या तले हुए धब्बों को साफ करता है और बर्तनों को नया जैसा बना देता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

कटिंग-चॉपिंग बोर्ड

सब्जी काटने वाले कटिंग-चॉपिंग बोर्ड सब्जी के रस और पानी से गंदे हो जाते हैं, इसे आप बेकिंग सोडा से साफ कर सकते हैं। नींबू के ऊपर बेकिंग सोडा छिड़ककर बोर्ड को रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

माइक्रोवेव

एक कप पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर माइक्रोवेव में रखकर गरम करें। एक गीले कपड़े भाप और अंदर जमी गंदगी को पोंछकर माइक्रोवेव को साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

गैस स्टोव साफ करें

गैस स्टोव पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर एक स्पंज से रगड़ें। यह स्टोव की चिकनाई और जले हुए हिस्सों को आसानी से साफ कर देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिंक की सफाई करें

एक गीले स्पंज पर बेकिंग सोडा छिड़कें और सिंक को रगड़ें। यह स्टेनलेस स्टील और सिरेमिक सिंक दोनों के लिए प्रभावी होता है और जिद्दी दागों को हटाता है।

Image credits: Freepik

बिना मेहनत पहननी है साड़ी, तो रेडी टू वियर के ये 8 ऑप्शन है आपके लिए

दिवाली पर दिल होगा फिदा ! साड़ी संग चुनें Falaq Naaz सी 5 Hairstyle

हीरे जैसा शाइन करेगा फेस, 10 रु इस चीज को करें यूज और बने ब्यूटी QUEEN

जगमग दिवाली की रौनक बनेंगी आप! पहनें Krystl Dsouza से 8 Earrings