जगमग दिवाली की रौनक बनेंगी आप! पहनें Krystl Dsouza से 8 Earrings
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ग्रीन मोती संग गोल्डन झुमके
क्रिटल डिसूजा ने ग्रीन लहंगे संग मैचिंग इयररिंग्स पहनें हैं। साथ में गोल्डन कड़ा एक्ट्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है। आपको ऐसे झुमके 200 की कीमत में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सफेद मोती की चांदबालिया
अगर आपके सूट या फिर साड़ी में सफेद रंग के धागे की एंब्रॉयडरी है तो आप भी क्रिस्टल डिसूजा की तरह सफेद मोतियों की चांदबालियां पहन सकती हैं। साथ में गजरा भी लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड मिरर वर्क झुमके
क्रिस्टल ने लहंगे के साथ मिरर वर्क वाली ऑक्सिडाइज्ड झुमकी सुंदर लग रही है। झुमकी का पिंक कलर लाइमलाइट लूट रहा है। आप भी कुछ नया ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी चांदबालिया
2 लेयर के साथ बनीं गोल्ड प्लेटेड हैवी चांदबालियां आप स्टेटमेंट इयररिंग के तौर पर पहन सकती हैं। आपको साथ में हार या नेकलेस पहनने की जरूर नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल मैटल स्टड्स
अगर आपको हैवी इयरिंग्स नहीं पहननी हैं तो पर्ल चोकर और मांग टीका के साथ स्मॉल मैटल स्टड्स पहनें। इससे आपका लुक ओवर नहीं होगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेक्टेगल शेप इयररिंग्स
आपको ट्रेंडी इयररिंग्स पहननी है तो कुंदन वर्क वाली रेक्टेगल शेप इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट चॉइज रहेगी। आप साड़ी या फिर सूट के साथ भी ऐसी इयररिंग्स पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
चेन वाले कलरफुल झुमके
मार्केट में आपको आसानी से कलरफुल मोतियों से सजी चैन वाली झुमकी मिल जाएगी। आप स्टेटमेंट झुमकी पहन दिवाली की शान बन सकती हैं