क्रिटल डिसूजा ने ग्रीन लहंगे संग मैचिंग इयररिंग्स पहनें हैं। साथ में गोल्डन कड़ा एक्ट्रेस के लुक को इनहेंस कर रहा है। आपको ऐसे झुमके 200 की कीमत में मिल जाएंगे।
अगर आपके सूट या फिर साड़ी में सफेद रंग के धागे की एंब्रॉयडरी है तो आप भी क्रिस्टल डिसूजा की तरह सफेद मोतियों की चांदबालियां पहन सकती हैं। साथ में गजरा भी लगाएं।
क्रिस्टल ने लहंगे के साथ मिरर वर्क वाली ऑक्सिडाइज्ड झुमकी सुंदर लग रही है। झुमकी का पिंक कलर लाइमलाइट लूट रहा है। आप भी कुछ नया ट्राई करके देखें।
2 लेयर के साथ बनीं गोल्ड प्लेटेड हैवी चांदबालियां आप स्टेटमेंट इयररिंग के तौर पर पहन सकती हैं। आपको साथ में हार या नेकलेस पहनने की जरूर नहीं।
अगर आपको हैवी इयरिंग्स नहीं पहननी हैं तो पर्ल चोकर और मांग टीका के साथ स्मॉल मैटल स्टड्स पहनें। इससे आपका लुक ओवर नहीं होगा।
आपको ट्रेंडी इयररिंग्स पहननी है तो कुंदन वर्क वाली रेक्टेगल शेप इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट चॉइज रहेगी। आप साड़ी या फिर सूट के साथ भी ऐसी इयररिंग्स पहनें।
मार्केट में आपको आसानी से कलरफुल मोतियों से सजी चैन वाली झुमकी मिल जाएगी। आप स्टेटमेंट झुमकी पहन दिवाली की शान बन सकती हैं