धनतरेस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है पर इस बार यदि गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो आप एक से बढ़कर एक चांदी की पायल खरीदें। जो स्टाइल के साथ बजट में फिट बैठेंगी।
हर महिला के पास घुंघरू वाली ट्रेडिशनल पायल जरूर होनी चाहिए। जहां रूबी नग का काम है। वहीं,नीचे की ओर बड़े घंघुरू लगे हैं ये फेस्टिव सीजन में हर आउटफिट खूब जंचेगी।
डेलिवियर पायल की तलाश है तो चांदी की ऑक्सीडाइज्ड ये पायल चुनें। जिसे घुंघरू डिजाइन पर तैयार किया गया है हालांकि कोई भी स्पेशल वर्क न करके इसे मिनिमल रखा गया है।
राजस्थानी पायल कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, आप पैरों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें। चांद में तो ये बहुत महंगी होगी हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे बाय कर सकती हैं।
प्लेन घुंघरू पर तैयार ये पायल भी महिलाएं पहन सकती है, ये पतले-मोटे दोनों पैरों पर प्यारी लगेंगी। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इस पायल को ऑप्शन बना सकती हैं।
बाजार में चांदी की पायल की एक से बढ़कर एक डिजाइनर पायल मौजूद हैं लेकिन अगर दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार प्लेन की बजाय ऐसी डोली डिजाइन पायल पहन सकती हैं।
नग स्टाइल पर ये पायल पैरों को खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में बिछिया अटैच ऐसी पायल आपको मिल जाएंगी। ये फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है।