Hindi

गोल्ड खरीदने का नहीं है बजट, धनतेरस पर खरीदें फैंसी Payal Design

Hindi

लेटेस्ट पायल डिजाइन

धनतरेस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है पर इस बार यदि गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो आप एक से बढ़कर एक चांदी की पायल खरीदें। जो स्टाइल के साथ बजट में फिट बैठेंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

घुंघरू वाली चांदी की पायल

हर महिला के पास घुंघरू वाली ट्रेडिशनल पायल जरूर होनी चाहिए। जहां रूबी नग का काम है। वहीं,नीचे की ओर बड़े घंघुरू लगे हैं ये फेस्टिव सीजन में हर आउटफिट खूब जंचेगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्वर पायल डिजाइन

डेलिवियर पायल की तलाश है तो चांदी की ऑक्सीडाइज्ड ये पायल चुनें। जिसे घुंघरू डिजाइन पर तैयार किया गया है हालांकि कोई भी स्पेशल वर्क न करके इसे मिनिमल रखा गया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

राजस्थानी पायल डिजाइन

राजस्थानी पायल कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, आप पैरों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें। चांद में तो ये बहुत महंगी होगी हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे बाय कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल पायल डिजाइन

प्लेन घुंघरू पर तैयार ये पायल भी महिलाएं पहन सकती है, ये पतले-मोटे दोनों पैरों पर प्यारी लगेंगी। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इस पायल को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

डोली डिजाइन पायल

बाजार में चांदी की पायल की एक से बढ़कर एक डिजाइनर पायल मौजूद हैं लेकिन अगर दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार प्लेन की बजाय ऐसी डोली डिजाइन पायल पहन सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

पायल-बिछिया डिजाइन

नग स्टाइल पर ये पायल पैरों को खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में बिछिया अटैच ऐसी पायल आपको मिल जाएंगी। ये फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Facebook

Alia bhatt की तरह लगेंगी खिली-खिली, ऑफिस की पार्टी में पहनें 8 लहंगा

रूपचौदस पर मॉम को दें आलिया की मां से 8 सूट-साड़ी, मम्मी लगेंगी रूपवती

इन 6 बांधनी साड़ी में दिखाएं शाही रुतबा, हर नजर रहेगी आप पर फिदा!

दिवाली में आपका ब्लाउज दिखेगा अति सुंदर, चुनें Back Latkan के 7 डिजाइन