गोल्ड खरीदने का नहीं है बजट, धनतेरस पर खरीदें फैंसी Payal Design
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
लेटेस्ट पायल डिजाइन
धनतरेस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है पर इस बार यदि गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो आप एक से बढ़कर एक चांदी की पायल खरीदें। जो स्टाइल के साथ बजट में फिट बैठेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
घुंघरू वाली चांदी की पायल
हर महिला के पास घुंघरू वाली ट्रेडिशनल पायल जरूर होनी चाहिए। जहां रूबी नग का काम है। वहीं,नीचे की ओर बड़े घंघुरू लगे हैं ये फेस्टिव सीजन में हर आउटफिट खूब जंचेगी।
Image credits: Facebook
Hindi
सिल्वर पायल डिजाइन
डेलिवियर पायल की तलाश है तो चांदी की ऑक्सीडाइज्ड ये पायल चुनें। जिसे घुंघरू डिजाइन पर तैयार किया गया है हालांकि कोई भी स्पेशल वर्क न करके इसे मिनिमल रखा गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
राजस्थानी पायल डिजाइन
राजस्थानी पायल कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, आप पैरों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो इसे चुनें। चांद में तो ये बहुत महंगी होगी हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे बाय कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सिंपल पायल डिजाइन
प्लेन घुंघरू पर तैयार ये पायल भी महिलाएं पहन सकती है, ये पतले-मोटे दोनों पैरों पर प्यारी लगेंगी। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इस पायल को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
डोली डिजाइन पायल
बाजार में चांदी की पायल की एक से बढ़कर एक डिजाइनर पायल मौजूद हैं लेकिन अगर दुल्हन बनने वाली हैं तो इस बार प्लेन की बजाय ऐसी डोली डिजाइन पायल पहन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पायल-बिछिया डिजाइन
नग स्टाइल पर ये पायल पैरों को खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है। बाजार में बिछिया अटैच ऐसी पायल आपको मिल जाएंगी। ये फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश लुक देने के लिए परफेक्ट है।