Alia bhatt की तरह लगेंगी खिली-खिली, ऑफिस की पार्टी में पहनें 8 लहंगा
Hindi

Alia bhatt की तरह लगेंगी खिली-खिली, ऑफिस की पार्टी में पहनें 8 लहंगा

साटन शर्ट विद लाइट क्रीम स्कर्ट
Hindi

साटन शर्ट विद लाइट क्रीम स्कर्ट

दिवाली के लिए आलिया भट्ट का यह ड्रेस परफेक्ट हैं। साटन शर्ट के साथ उन्होंने चिकनकारी स्कर्ट पहन रखा है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने सुंदर सा ईयरिंग्स पहन रखी हैं। 

Image credits: alia bhatt Instagram
पिंक एंड व्हाइट लहंगा
Hindi

पिंक एंड व्हाइट लहंगा

पिंक एंड व्हाइट कलर का यह लहंगा काफी सुंदर हैं। इस तरह का लहंगा आप किसी भी फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं। 2-3 हजार में आपके पास इस तरह का लहंगा शामिल हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
शिमरी पर्पल लहंगा
Hindi

शिमरी पर्पल लहंगा

गॉर्जियस लुक पाने के लिए आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। शिमरी लहंगा और स्लीवलेस ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप लॉन्ग स्कर्ट भी जोड़ सकती हैं। दीपावली में यह लुक भी आपको सुंदर बनाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साटन एंब्रॉयडरी लहंगा

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एंब्रॉयडरी लहंगा काफी क्यूट लुक क्रिएट करता है। इस तरह का लहंगा कैरी करने में भी आसान होता है और इसे कभी भी किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क लहंगा

दिवाली हो या फिर छठ पूजा आप इस तरह का लहंगा आसानी से ग्रेसफुली कैरी कर सकती हैं। हाफ स्लीव्स के साथ आप वी-नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह का लहंगा पहनें। गोल्ड ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन लहंगा

ब्लू शिफॉन लहंगा भी दिवाली में पहनने के लिए परफेक्ट ड्रेस हैं। इस तरह का लहंगा आपको 2000 हजार के अंदर आ जाएगी। बड़ी ईयरिंग्स आप इस लहंगे पर ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी सिल्क लहंगा

ग्रीन बनारसी सिल्क लहंगा में आलिया भट्ट काफी सुंदर लग रही हैं। आप इस तरह का लहंगा किसी भी मौके पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

रूपचौदस पर मॉम को दें आलिया की मां से 8 सूट-साड़ी, मम्मी लगेंगी रूपवती

इन 6 बांधनी साड़ी में दिखाएं शाही रुतबा, हर नजर रहेगी आप पर फिदा!

दिवाली में आपका ब्लाउज दिखेगा अति सुंदर, चुनें Back Latkan के 7 डिजाइन

स्टाइल में नजाकत जोड़ देंगे Raashii Khanna से 5 Blouse Design