रूपचौदस पर मॉम को दें आलिया की मां से 8 सूट-साड़ी, मम्मी लगेंगी रूपवती
Hindi

रूपचौदस पर मॉम को दें आलिया की मां से 8 सूट-साड़ी, मम्मी लगेंगी रूपवती

आलिया की मां जैसी मम्मी लगेंगी प्यारी
Hindi

आलिया की मां जैसी मम्मी लगेंगी प्यारी

दिवाली पर आप अपनी मदर को अगर डिजाइनर साड़ी देना चाहते हैं, तो आप कम बजट में इस तरह की प्लेन बॉर्डर वाली ब्लैक कलर साड़ी उनके लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
पिंक साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज
Hindi

पिंक साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज

अगर आप अपनी मदर को कुछ यूनिक साड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो पिंक कलर की वर्क की हुई साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
बॉर्डर स्टाइल साड़ी
Hindi

बॉर्डर स्टाइल साड़ी

सोनी राजदान का यह लुक भी आप अपनी मदर के लिए ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने प्लेन स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर पिंक कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड वी नेक सूट

ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट मॉम को यंग लुक देगा। जिसमें वी नेकलाइन पर सिल्वर कलर का वर्क किया गया है। इसके साथ नीचे फ्लेयर वाला प्लाजो पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रे बनारसी साड़ी

बड़ी उम्र की महिलाओं पर सटल कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे सोनी राजदान ने ग्रे कलर की बनारसी साड़ी पहनी हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

काफ्तान स्टाइल सूट डिजाइन

कॉटन सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आपकी मदर कुछ कंफर्टेबल पहनना पसंद करती हैं, तो आप उन्हें इस तरीके का काफ्तान सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक सूट में मॉम दिखेंगी प्यारी

रुप चौदस पर आप अपनी मदर के लिए इस तरीके का पिंक बेस में व्हाइट प्रिंटेड सूट भी ले सकते हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट और प्लेन चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media

इन 6 बांधनी साड़ी में दिखाएं शाही रुतबा, हर नजर रहेगी आप पर फिदा!

दिवाली में आपका ब्लाउज दिखेगा अति सुंदर, चुनें Back Latkan के 7 डिजाइन

स्टाइल में नजाकत जोड़ देंगे Raashii Khanna से 5 Blouse Design

सोने जैसी चमक अब मुमकिन – दिवाली पर इन 6 हैक्स से चमकाएं मूर्तियां!