Hindi

सोने जैसी चमक अब मुमकिन – दिवाली पर इन 6 हैक्स से चमकाएं मूर्तियां!

Hindi

नींबू और नमक का उपयोग

नींबू का रस और नमक मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को मूर्तियों पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह मिश्रण पीतल की चमक को वापस लाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पितांबरी से करें साफ

आप पीतल और कांसे के मूर्तियों का साफ करने के लिए मार्केट में मिलने वाले पितांबरी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी आपकी मूर्तियां सोने सी चमकेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चलाएं बेकिंग सोडा का जादू

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर मूर्तियों पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। यह प्राकृतिक तरीके से पीतल को चमकदार बनाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

तिल के तेल की सहायता

एक कपड़े पर थोड़ी मात्रा में तिल का तेल लगाएं और मूर्तियों को पोंछें। तिल का तेल न केवल चमक लाएगा, बल्कि पीतल को सुरक्षा भी देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉलिशिंग वाइप्स का प्रयोग

यदि मूर्तियों की चमक फिर भी कम हो, तो बाजार में उपलब्ध पॉलिशिंग वाइप्स का उपयोग करें। यह तुरंत चमक लाने का आसान तरीका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही रखरखाव है जरूरी

मूर्तियों को नियमित रूप से साफ और पॉलिश करें। उन्हें धूप से दूर और सूखे स्थान पर रखें ताकि उनकी चमक बनी रहे। दिवाली पर सजावट के लिए इन्हें बताए गए तरीके से साफ करें।

Image Credits: Instagram