पॉलिश लगाने के लिए ब्रश को नाखून के बीच से शुरू करें और धीरे-धीरे किनारों की ओर बढ़ें। इससे पॉलिश स्किन पर नहीं फैलेगी।
पॉलिश ब्रश से थोड़ा सा पॉलिश हटा दें ताकि ब्रश में अधिक पॉलिश न लगे। इससे आप सही से नेल पॉलिश लगाने में मदद मिलेगी।
पॉलिश लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए नाखूनों को बिना छुए छोड़ दें। इससे पॉलिश अच्छे से सेट हो जाएगी और स्किन में फैलने का डर कम होगा।
नेल पॉलिश को स्कीन में फैलने से रोकना चाहते हैं, तो आप नेल गार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी नेल पॉलिश आपके स्कीन में नहीं लगेगी।
एक बार में एक पतला कोट लगाएं। अधिक पॉलिश लगाना स्किन में फैलने का कारण बन सकता है। हर कोट के बाद सूखने का इंतजार करें और सूखने के बाद दोबारा कोट करें।
यदि पॉलिश स्किन में फैली है, तो एक क्यू-टिप को नॉन-एसीटोन नेल पेंट रिमूवर में डुबोकर धीरे से स्किन से नेल पॉलिश हटा सकते हैं।
Sonam Bajwa के पटियाला से पाकिस्तानी सूट तक इस दिवाली चुनें ये 8 लुक्स
कानों में घुलेगी मिश्री! बेटी के लिए चुनें T अक्षर से 20 सुंदर नाम
लगेंगी संस्कारी गर्ल , फेस्टिव सीजन में पहनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी
सिर्फ न्यूड लिपिस्टिक नहीं, 5 Nude Eyeshadow भी मेकअप लुक बनाएंगे कमाल