Hindi

Nail Paint फैलने का डर? इन 6 हैक्स से मिनटों में पाएं परफेक्ट फिनिश

Hindi

नेल पॉलिश लगाने का सही तरीका

पॉलिश लगाने के लिए ब्रश को नाखून के बीच से शुरू करें और धीरे-धीरे किनारों की ओर बढ़ें। इससे पॉलिश स्किन पर नहीं फैलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रश में कम नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें

पॉलिश ब्रश से थोड़ा सा पॉलिश हटा दें ताकि ब्रश में अधिक पॉलिश न लगे। इससे आप सही से नेल पॉलिश लगाने में मदद मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

सूखने का समय दें

पॉलिश लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए नाखूनों को बिना छुए छोड़ दें। इससे पॉलिश अच्छे से सेट हो जाएगी और स्किन में फैलने का डर कम होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

नेल गार्ड का इस्तेमाल करें

नेल पॉलिश को स्कीन में फैलने से रोकना चाहते हैं, तो आप नेल गार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी नेल पॉलिश आपके स्कीन में नहीं लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोट की संख्या सीमित रखें

एक बार में एक पतला कोट लगाएं। अधिक पॉलिश लगाना स्किन में फैलने का कारण बन सकता है। हर कोट के बाद सूखने का इंतजार करें और सूखने के बाद दोबारा कोट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यू-टिप या पेंट रिमूवर का उपयोग करें

यदि पॉलिश स्किन में फैली है, तो एक क्यू-टिप को नॉन-एसीटोन नेल पेंट रिमूवर में डुबोकर धीरे से स्किन से नेल पॉलिश हटा सकते हैं।

Image credits: Freepik

Sonam Bajwa के पटियाला से पाकिस्तानी सूट तक इस दिवाली चुनें ये 8 लुक्स

कानों में घुलेगी मिश्री! बेटी के लिए चुनें T अक्षर से 20 सुंदर नाम

लगेंगी संस्कारी गर्ल , फेस्टिव सीजन में पहनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

सिर्फ न्यूड लिपिस्टिक नहीं, 5 Nude Eyeshadow भी मेकअप लुक बनाएंगे कमाल