Hindi

सिर्फ न्यूड लिपिस्टिक नहीं, 5 Nude Eyeshadow भी मेकअप लुक बनाएंगे कमाल

Hindi

मेकअप के लिए चुनें न्यूड आईशैडो

अगर आपने अब तक आईशैडो का इस्तेमाल करना नहीं सीखा है तो न्यूड आईशैडो अपनी मेकअप किट में शामिल कर लीजिए। न्यूड मेकअप में डिफरेंट टाइप के आई लुक क्रिएट किए जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लुक न्यूड आईशैडो

लिड की क्रीज में हल्का ब्राउन आईशैडो लगाएं। अब कलर को अपवर्ड क्रीज और ब्लैंड करें। अब हल्का-सा गोल्डन शिमरी आईशैडो सेंटर आईलिड से लगाना शुरू करें।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड स्मोकी आईशैडो लुक

ब्राउन आईशैडो को पलकों में क्रीज तक हल्का लगाएं। अब डार्क ब्राउन आईशैडो को आईब्रोज तक लगाएं। आपको न्यूड लुक क्रिएट करने के लिए क्लीन ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूट्रल कैट आईशैडो लुक

हल्के बेज रंग के आईशैडो को पलकों में लगाएं। अब आईलाइनर ब्रश की मदद से आंखों के इंटरनल कॉर्नर से शुरू करते हुए फ्लिक बनाएं। आपका न्यूट्रल कैट आईशैडो लुक रेडी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कट क्रीज आईशैडो

हल्के बेज रंग का आईशैडो का इस्तेमाल कर आप कट क्रीज आईशैडो लुक क्रिएट कर सकती हैं। आंखों में ब्लैक के बजाय डीप ब्राउन आईलाइनर का इस्तेमाल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉन्ज न्यूड आईशैडो

ब्रॉन्ज आईशैडो लुक कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट आइडिया है। आपको पलकों पर और आँखों की क्रीज में कारमेल शैडो ब्रश का यूज करना चाहिए। न्यूड आईशैडो लुक हर ड्रेस में खूबसूरत लगते हैं। 

Image Credits: pinterest