Hindi

Gold से सिल्वर तक Athiya Shetty के इयररिंग्स से पाएं यूनिक स्टाइल

Hindi

आथिया शेट्टी इयररिंग कलेक्शन

फेस्टिव सीजन में एथनिक आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न मैचिंग इयररिंग्स होना बहुत जरूरी है। अगर आप भी हैवी इयररिंग्स को तवज्जों देती हैं तो आथिया शेट्टी का ये कलेक्शन जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

गोल्डन लॉन्ग इयररिंग्स

रेड प्लेन सूट को कंट्रास्ट लुक देते हुए आथिया शेट्टी ने गोल्डन लॉन्ग इयररिंग्स कैरी किये हैं। जो जालीदार डिजाइन पर बनाए गए हैं। मिनिमल लुक को खास बनाना चाहती हैं तो इन्हें चुनें।

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

मेटल इयररिंगस

चेन शंख स्टाइल में आथिया शेट्टी के ये इयररिंग्स उन गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं जो ज्यादा हैवी जूलरी नहीं कैरी पर पाती हैं। सोबर होकर ये फैशनेबल लुक दे रहे हैं। आप भी इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

पर्ल वर्क चांदबालियां

चांदबालियां फेस्टिव लुक को इंहेंस कर देती हैं। अगर आप सूट या फिर साड़ी कैर कर रही हैं तो आथिया से इयररिंग्स चुनें। बाजार में 200-500 की रेंज में ये इयररिंग्स मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

फ्लोरल स्टड इयररिंग्स

हैवी इयररिंग्स कैरी करने का मन नहीं है तो आप आथिया शेट्टी से फ्लोरल स्टड इयररिंग्स चुनें। ऐसे इयररिंग्स हैवी आउटफिट के साथ लुक मिनिमल रखते हैं। 

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

स्टोन इयररिंग्स डिजाइन

बाजार में स्टोन इयररिंग्स की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी। आथिया ने लॉन्ग पैर्टन पर इसे स्टाइल किया है। यदि आप भी कुछ अलग दिखना चाह रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

हर महिला के वॉर्डरोब सिल्वर इयररिंग्स तो जरूर होने चाहिए। ये वेस्टर्न और एथनिक सभी के साथ पहने जा सकते हैं। स्क्वायर कट में आथिया जैसे इयररिंग्स 200 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram- athiyashetty
Hindi

हैवी लॉन्ग झुमका

सलवार-सूट के साथ आप जूलरी कैरी नहीं करना चाह रही हैं तो आथिया शेट्टी जैसी हैवी लॉन्ग झुमके चुनें। ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। बाजार में 500 रुपए में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram- athiyashetty

सास लगाएगी नजर का काला टीका, बहू दिवाली पर पहनें तो कैटरीना से 8 घाघरा

बाजूबंद की 8 डिजाइन है कमाल, लहंगा+साड़ी को देंगे यूनिक लुक

ऑर्गेंजा साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये 5 डिजाइनर ब्लाउज

1 मुट्ठी बीज से भर जाएगा गमला, धनिया इतना कि पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग