Hindi

बाजूबंद की 8 डिजाइन है कमाल, लहंगा+साड़ी को देंगे यूनिक लुक

Hindi

लेटेस्ट फैशन बाजूबंद

बाजूबंद भले ही पुराने जमाने का फैशन हो लेकिन पिछले कुछ सालों से यह लेटेस्ट फैशन स्टाइल में शामिल हो गया है। बाजूबंद की गई यूनिक डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन घुंघरू डिजाइन बाजूबंद

बाजूबंद को लहंगा या साड़ी किसी के साथ भी स्टाइल किया जा रहा है। गोल्डन घुंघरू वाले बाजूबंद इन दिनों सबसे ज्यादा फैशन में हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी बाजूबंद

मीनाकारी बाजूबंद की कई लेटेस्ट डिजाइन इन दिनों मार्केंट में अवेलेबल है। इन्हें फेस्टिव सीजन में साड़ी या फिर लहंगा के साथ भी कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मजेंटा डायमंड बाजूबंद

सिम्पल डायमंड वाले बाजूबंद भी लेटेस्ट फैशन में हैं। ये यंग गर्ल्स की पहली पसंद बने हुए हैं। मजेंटा कलर के डायमंड के साथ अवेलेबल बाजूबंद को त्यौहारी सीजन में ट्राई किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बाजूबंद

दीवाली आ रही है तो ट्रेडिशन गोल्डन लुक वाले बाजूबंद भी कैरी किए जा सकते हैं। लक्ष्मी जी की डिजाइन वाले बाजूबंद भी फैशन में है और इन्हें साड़ी के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी डिजाइन बाजूबंद

फेस्टिव सीजन में हर कोई अपने आपको शानदार लुक लेना चाहता है। इस दीवाली यदि आप साड़ी या फिर लहंगा कैरी कर रही हैं तो इसके साथ हैवी डिजाइन वाले बाजूबंद सबसे ज्यादा जचेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हीरे-मोती जड़े बाजूबंद

हीरे और मोतियों से जड़े बाजूबंद आपके स्टाइल को शानदार लुक देंगे। इन्हें आप दीवाली पार्टी या फिर धनतेरस की पूजा में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकतीं हैं।

Image credits: pinterest

ऑर्गेंजा साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये 5 डिजाइनर ब्लाउज

1 मुट्ठी बीज से भर जाएगा गमला, धनिया इतना कि पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

सोने की चमक से ज्यादा चमकेंगी आप! साड़ी संग पहनें 8 Golden Blouse

रंगों को छोड़ें, फूलों से सजाएं घर-आंगन: देखें आकर्षक रंगोली डिजाइन