सोने की चमक से ज्यादा चमकेंगी आप! साड़ी संग पहनें 8 Golden Blouse
Other Lifestyle Oct 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सिल्क डीप वी नेक गोल्डन ब्लाउज
ब्लैक सिल्वर जरी से सजी साड़ी के साथ आप सिल्क डीप वीनेक गोल्डन ब्लाउज पहनें। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पेयर करना न भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज
गोल्डन सीक्वेन साड़ी अगर आप पार्टी या किसी त्योहार में पहन रही है तो उसके साथ बोटनेक या फिर हॉल्टरनेक ब्लाउज बनवाएं। आप ऐसे ब्लाउज पिंक सीक्वेन साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन जरी सिल्क ब्लाउज
एंब्रॉयडरी रेड शिफॉन या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ भी आप गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज बनवाते समय बॉर्डर में मैचिंग पट्टी जरूर लगवाएं। इसके साड़ी का लुक अच्छा दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज
गोल्डन वर्क की साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी तक में आप सीक्वेन वर्क वाला गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लू कलर की साड़ी में भी ऐसे ब्लाउज आपको क्लासी लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
टिशू बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज
टिशू बनारसी साड़ी की कीमत आपको बढ़ानी है तो बस स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज बनवा लें। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। आपको गोल्डन ब्लउज में लेटेस्ट डिजाइन चुनने चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क बोटनेक ब्लाउज
सीक्वेन वर्क बोटनेक ब्लाउज आपनी वार्डरोब में जरूर रखें। आप सीक्वेन साड़ियों या फिर ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ भी ऐसे ब्लाउज को आसानी से पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क प्लेन गोल्डन ब्लाउज
सिल्क प्लेन गोल्डन ब्लाउज बेहद चमकीले होते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर डीप वीनेकलाइन बनवानी चाहिए। आप गोल्डन जरी या फिर रेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहनें।