ब्लैक सिल्वर जरी से सजी साड़ी के साथ आप सिल्क डीप वीनेक गोल्डन ब्लाउज पहनें। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पेयर करना न भूलें।
गोल्डन सीक्वेन साड़ी अगर आप पार्टी या किसी त्योहार में पहन रही है तो उसके साथ बोटनेक या फिर हॉल्टरनेक ब्लाउज बनवाएं। आप ऐसे ब्लाउज पिंक सीक्वेन साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी रेड शिफॉन या फिर जॉर्जेट की साड़ी के साथ भी आप गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लाउज बनवाते समय बॉर्डर में मैचिंग पट्टी जरूर लगवाएं। इसके साड़ी का लुक अच्छा दिखेगा।
गोल्डन वर्क की साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी तक में आप सीक्वेन वर्क वाला गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। ब्लू कलर की साड़ी में भी ऐसे ब्लाउज आपको क्लासी लुक देंगे।
टिशू बनारसी साड़ी की कीमत आपको बढ़ानी है तो बस स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज बनवा लें। आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। आपको गोल्डन ब्लउज में लेटेस्ट डिजाइन चुनने चाहिए।
सीक्वेन वर्क बोटनेक ब्लाउज आपनी वार्डरोब में जरूर रखें। आप सीक्वेन साड़ियों या फिर ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ भी ऐसे ब्लाउज को आसानी से पेयर कर सकती हैं।
सिल्क प्लेन गोल्डन ब्लाउज बेहद चमकीले होते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर डीप वीनेकलाइन बनवानी चाहिए। आप गोल्डन जरी या फिर रेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहनें।