Tejasswi Prakash के 6 ट्रेंडी ब्लाउज बजट के साथ फैशन में भी होंगे फिट
Other Lifestyle Oct 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
तेजस्वी प्रकाश ब्लाउज डिजाइन
तेजस्वी प्रकाश एक्टिंग से ज्यादा आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में उनके यूनिक और ट्रेंडी ब्लाउज कलेक्शन आपके लिए लाये हैं जिसे पहनकर सिपंल साड़ी भी महंगी दिखेगी।
Image credits: Facebook
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन
सिल्क-बनारसाी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए तेजस्वी ने कंट्रास्ट थ्रेड वर्क राउंड नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी संग पहनें और पर्ल जूलरी केसाथ लुक पूरा करें।
Image credits: Facebook
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
जरूरी नहीं है स्लीवलेस ब्लाउज को डीप नेक पर पहना जाए। तेजस्वी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे कैरी किया है जो आउटफिट की सुदंरता में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
वन स्ट्रिप सिंपल ब्लाउज डिजाइन
यंग गर्ल्स के लिए तेजस्वी प्रकाश का ये ब्लाउज परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने नेट साड़ी को मिनिमल रखते हुए वन स्ट्रिप साटन ब्लाउज चुना है। अगर हैवी साड़ी वियर कर रही हैं ब्लाउज सोबर रखें।
Image credits: Facebook
Hindi
सीक्वेन एंब्रॉयडरी ब्लाउज
गोल्डन कलर कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। यदि महफिल में सबसे अलग दिखना है तो पेस्टल कलर साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें। रेडीमेड इस ब्लाउज की कई सारी वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइन
कॉटन से साटन तक बैकलेस ब्लाउज लुक बदल रख देता है। कम पैसों में ग्लैम लुक चाहिए तो तेजस्वी की तरह काटन साड़ी को बैकलेस डोरी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर और चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।
Image credits: Facebook
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
सिल्वर-ब्लैक एंब्रॉयडरी बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ तेजस्वी ने ब्लैक साड़ी पहनी है हालाकि आप कंट्रास्ट और सोबर साड़ी के साथ भी इसे स्टाइल कर अप्सरा दिख सकती हैं।