रोशनी का त्योहार मनाने सभी तैयारियों में जुटे है। जिन गर्ल्स की हाइट कम है उनके लिए इस दिवाली बेस्ट ऑप्शन है, वे नेहा कक्कड़ के लहंगा आइडिया लेकर खुद के लुक को स्टाइल कर सकतीं हैं।
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां इस दिवाली नेहा कक्कड़ का ब्लू लहंगा जरी डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकतीं हैं। इसमें आपकी हाइट इंस्टेंट लंबी दिखने लगेगी।
नेहा कक्कड़ का मिंट ग्रीन लहंगा भी कम हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगा। हैवी मिरर वर्क और सिल्वर डिजाइन के इस लहंगा में आपके लुक को चार चांद लग जाएंगे।
नेहा कक्कड़ के स्टाइल को कॉपी कर आप पिंक लहंगा और सिल्वर जरी वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी सकती है। दिवाली पर सबकी नजरें आप पर होंगी।
दिवाली पर यदि आपका सबसे हटकर दिखने का मूड में हैं तो इस बार आप पर्पल कलर का लहंगा सीक्वेंस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकतीं हैं। आपका लुक एकदम फ्रेश लगेगा।
दिवाली पर अपनी शॉर्ट हाइट को इंस्टेंट लंबा दिखाने का मन है तो नेहा कक्कड़ जैसा डार्क ब्लू लहंगा और गोटा-पट्टी डिजाइन का ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इससे हाइट और लुक दोनों छा जाएंगे।
दिवाली पर नेहा कक्कड़ की तरह रेड हल्की जरी वाला लहंगा कैरी किया जा सकता है। इसके साथ गोल्डन सेल्फ डिजाइन जरी वर्क वाला ब्लाउज विद प्लेन दुपट्टे के साथ पहन सकते हैं।
नेहा कक्कड़ का मल्टी कलर लहंगा,इसमें डार्क पिंक और ग्रीन कलर का कॉम्बीनेशन, इस दिवाली आपको शानदार लुक देगा। इस लहंगा में कम हाइट लड़कियां खूबसूरत लगेंगी।