कम हाइट गर्ल इंस्टेंट लगेंगी लंबी, पहनें नेहा कक्कड़ के 8 लहंगे
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कम हाइट गर्ल्स के लिए लहंगा
रोशनी का त्योहार मनाने सभी तैयारियों में जुटे है। जिन गर्ल्स की हाइट कम है उनके लिए इस दिवाली बेस्ट ऑप्शन है, वे नेहा कक्कड़ के लहंगा आइडिया लेकर खुद के लुक को स्टाइल कर सकतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी ब्लाउज विद जालीदार लहंगा
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां इस दिवाली नेहा कक्कड़ का ब्लू लहंगा जरी डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर सकतीं हैं। इसमें आपकी हाइट इंस्टेंट लंबी दिखने लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
मिंट ग्री लहंगा
नेहा कक्कड़ का मिंट ग्रीन लहंगा भी कम हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहेगा। हैवी मिरर वर्क और सिल्वर डिजाइन के इस लहंगा में आपके लुक को चार चांद लग जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक सिल्वर वर्क लहंगा
नेहा कक्कड़ के स्टाइल को कॉपी कर आप पिंक लहंगा और सिल्वर जरी वर्क वाले फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी सकती है। दिवाली पर सबकी नजरें आप पर होंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल लहंगा सीक्वेंस ब्लाउज के साथ
दिवाली पर यदि आपका सबसे हटकर दिखने का मूड में हैं तो इस बार आप पर्पल कलर का लहंगा सीक्वेंस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकतीं हैं। आपका लुक एकदम फ्रेश लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
डार्क ब्लू लहंगा
दिवाली पर अपनी शॉर्ट हाइट को इंस्टेंट लंबा दिखाने का मन है तो नेहा कक्कड़ जैसा डार्क ब्लू लहंगा और गोटा-पट्टी डिजाइन का ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इससे हाइट और लुक दोनों छा जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जरी ब्लाउज के साथ रेड लहंगा
दिवाली पर नेहा कक्कड़ की तरह रेड हल्की जरी वाला लहंगा कैरी किया जा सकता है। इसके साथ गोल्डन सेल्फ डिजाइन जरी वर्क वाला ब्लाउज विद प्लेन दुपट्टे के साथ पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर लहंगा
नेहा कक्कड़ का मल्टी कलर लहंगा,इसमें डार्क पिंक और ग्रीन कलर का कॉम्बीनेशन, इस दिवाली आपको शानदार लुक देगा। इस लहंगा में कम हाइट लड़कियां खूबसूरत लगेंगी।