1 मुट्ठी बीज से भर जाएगा गमला, धनिया इतना कि पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग
Other Lifestyle Oct 24 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ऐसे करें बीज तैयार
धनिया की अच्छी फसल के लिए अच्छे और स्वस्थ, पके हुए धनिया के बीज चुनें। धनिया के बीज को मिट्टी में बोनें से पहले पत्तर से दो टुकड़ों में तोड़ लें, ताकी एक बीज से दो पौधा तैयार हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिट्टी तैयार करें
धनिया लगाने से पहले गमले या ट्रे में अच्छी क्वालिटी की मिट्टी मिलाएं, जिसमें कंपोस्ट और मिट्टी का मिश्रण हो। आप अच्छी जल निकासी वाले मिट्टी का उपयोग करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऐसे लगाएं धनिया के बीज
धनिया के बीजों को मिट्टी की सतह पर समान रूप से फैलाएं और हल्का दबाएं, ताकि वे मिट्टी में समा जाएं। आप चाहें तो बीज को मिट्टी से ढक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिट्टी में डालें पानी
धनिया के बीज बोने के तुरंत बाद हल्का पानी छिड़कें, ताकि बीजों को नमी मिले। ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो, नहीं तो बीज सड़ने लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
धूप है जरूरी
गमले या ट्रे को ऐसी जगह रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिल सके, क्योंकि धनिया को अच्छे विकास के लिए 6-8 घंटे की धूप चाहिए होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नियमित देखभाल करें
मिट्टी की नमी को बनाए रखें और जब पौधे लगभग 2-3 इंच लंबे हो जाएं, तब उन्हें खाद देते रहें। धनिया के पत्ते आ जाए, तो उसे तोड़कर इस्तेमाल करें, तोड़ने से उसमें नए पत्ते आएंगे।