Hindi

लगेंगी संस्कारी गर्ल , फेस्टिव सीजन में पहनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

Hindi

साड़ी में चमकता है कैटरीना का नूर

कैटरीना कैफ का नूर साड़ी में बढ़ जाता है। विक्की कौशल की दुल्हनिया साड़ी के चुनाव से लेकर कैरी करने तक में काफी कंफर्टेबल लगती है। इस साड़ी लुक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में कैटरीना कैफ

रेड कलर की इस साड़ी में थ्रेड, सीक्वेंस का काम किया गया है। ब्लू कलर को भी जोड़ा गया है। इस तरह की साड़ी आप फेस्टिव सीजन में आजमा सकती हैं। बिना ज्वेलरी के भी आप सुंदर देखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की फ्लावर वर्क साड़ी

धागे की कढ़ाई से बनी फ्लावर वाली रेड कलर की साड़ी में कैटरीना काफी प्यारी लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है। दिवाली के लिए लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पिंक साड़ी

शिफॉन की साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन काफी सही लग रहा है। हल्की साड़ी को यूनिक टच देने के लिए कैटरीना ने फुलस्लीव्स ब्लाउज और बेल्ट लगाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जालीदार साड़ी

गोल्डन कलर की जालीदार साड़ी में विक्की कौशल की पत्नी गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी को ट्रेडिशलन टच देने के लिए बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कलर की कॉटन सिल्क साड़ी

किसी भी पर्व त्योहार में आप कैटरीना कैफ के येलो कलर सी साड़ी पहन सकती हैं। कॉटन सिल्क साड़ी के साथ कैट ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी

कैटरीना ने डीप नेक फुल स्लीव्स प्रिटेंड ब्लाउज के साथ ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। साड़ी पर सीक्वेंस का काम किया गया है। ट्रेडिशनल टच के साथ मॉर्डन लुक चाहती हैं तो कैट को कॉपी करें।

Image credits: Instagram

सिर्फ न्यूड लिपिस्टिक नहीं, 5 Nude Eyeshadow भी मेकअप लुक बनाएंगे कमाल

Gold से सिल्वर तक Athiya Shetty के इयररिंग्स से पाएं यूनिक स्टाइल

सास लगाएगी नजर का काला टीका, बहू दिवाली पर पहनें तो कैटरीना से 8 घाघरा

बाजूबंद की 8 डिजाइन है कमाल, लहंगा+साड़ी को देंगे यूनिक लुक