Hindi

Sonam Bajwa के पटियाला से पाकिस्तानी सूट तक इस दिवाली चुनें ये 8 लुक्स

Hindi

सोनम बाजवा सलवार सूट

सोनम बाजवा की खूबसूरती पर फैन्स दिल हार बैठते हैं। उनकी हर अदा फैंस को रास आती है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का सलवार-सूट कलेक्शन लेकर आये हैं,जिसे स्टाइल कर प्यारी दिखेंगी।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

पटियाला सलवार सूट

पटियाला सूट हमेशा से महिलाओं का पसंदीदा रहा है। आप भी सोनम जैस व्हाइट एंब्रॉयडरी सोबर सूट खरीद सकती हैं। इस फेस्टिव सीजन आप भी एक्ट्रेस की तरह पंजाबी लुक कर गॉर्जियस दिखेंगी। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

अफगानी सलवार सूट

बनारसी फैब्रिक पर सोनम बाजवा का ये सटूट काफी यूनिक है। जहां अफगानी स्टाइल प्लेन धोती को हैवी बनारसी कुर्ती के साथ टीमअप किया है। दिवाली पर ऐसा सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सलवार सूट

ट्रेडिशनल आउटफिट में बिजलियां गिरानी हैं तो पेस्टल कलर में सोनम बाजवा का ये एंब्रॉयडरी सूट गॉर्जियस लग रहा है। आप भी इससे मिलता-जुलता सूट 3-4 हजार में बाय कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

वेलवेट सलवार सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। ठंड भी आने वाली है ऐसे में फेस्टिव सीजन के अलावा आप इसे किसी शादी-पार्टी के लिए भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

अंगरखा सलवार-सूट

प्लेन ग्रीन अंगरखा सूट को सोनम बाजवा ने ट्रेंडी लुक देते गोल्डन एंब्रॉयडरी दुपट्टा कैरी किया है। जो मिनिमल लुक दे रहा है। सूट को सोबर रखना है तो एक्ट्रेस सा नो जूलरी लुक चुनें।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

सिल्क थ्रेड वर्क लूज स्लीव वाला सोनम बाजवा का पाकिस्तानी सूट दिवाली पर सबसे हटकर लुक देगा। ये ज्यादा हैवी भी नहीं है। इसे खरीदने के लिए 4-5 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

मल्टीकलर सलवार सूट

दिवाली पर वाइब्रेंट कलर पहनने की बात ही अलग होती है। यदि आप भी कुछ डार्क पहनना चाहती हैं तो सोनम बाजवा सा एंबेलिश्ड सलवार-सूट बजट के अकॉर्डिंग खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

कानों में घुलेगी मिश्री! बेटी के लिए चुनें T अक्षर से 20 सुंदर नाम

लगेंगी संस्कारी गर्ल , फेस्टिव सीजन में पहनें कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

सिर्फ न्यूड लिपिस्टिक नहीं, 5 Nude Eyeshadow भी मेकअप लुक बनाएंगे कमाल

Gold से सिल्वर तक Athiya Shetty के इयररिंग्स से पाएं यूनिक स्टाइल