Hindi

स्टाइल में नजाकत जोड़ देंगे Raashii Khanna से 5 Blouse Design

Hindi

राशि खन्ना ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना जितनी उम्दा अदाकारा हैं, उतना ही शानदार उनका फैशन सेंस भी हैं। अगर आप भी डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस के ये 5 ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

बनारसी लहंगे को ग्लैम टच देते हुए राशि खन्ना ने वन स्ट्रिप पर ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। ये सोबर होकर भी अट्रेक्टिव लुक दे रहा है। आप यूनिक दिखना चाह रही हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

प्लेन डुअल कलर जॉर्जट साड़ी के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए स्वीट नेकलाइन पर राशि खन्ना ने वन स्ट्रिप बटरफ्लाई ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप सेसी लुक पंसद करती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज

मोती वर्क पर सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों के साथ सिलवा सकती हैं। इस ब्लाउज में भी क्लीवेज फ्लॉन्ट किया गया है। आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

स्मॉल से लेकर हैवी ब्रेस्ट पर वी नेक ब्लाउज परफेक्ट लुक देता है। इस ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर होता है, आप इसे स्लीवलेस पैर्टन पर सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना का ये ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है,जहां फ्रंट से ब्लाउज को अट्रेक्टिव लुक देते हुए डीप यू नेक रखा गया है जबकि बैक कवर्ड है। आप कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram

सोने जैसी चमक अब मुमकिन – दिवाली पर इन 6 हैक्स से चमकाएं मूर्तियां!

Nail Paint फैलने का डर? इन 6 हैक्स से मिनटों में पाएं परफेक्ट फिनिश

Sonam Bajwa के पटियाला से पाकिस्तानी सूट तक इस दिवाली चुनें ये 8 लुक्स

कानों में घुलेगी मिश्री! बेटी के लिए चुनें T अक्षर से 20 सुंदर नाम