आपको ब्लाउज के वर्क के हिसाब से ही लटकन का चुनाव करना चाहिए। अगर साड़ी-ब्लाउज में पर्ल और गोल्डन का वर्क है तो आप सितारा वर्क वाली किसी भी शेप की गोल्डन-पर्ल लटकन खरीदें।
ब्लाउज का रंग हरा और गोल्डन है तो आप उसमें हाफ सर्कल और गोल्डन मोतियों से सजी ये लटकन लगवा सकती हैं। अगर ग्रीन रंग नहीं चाहिए तो सिर्फ गोल्डन कपड़े की लटकन भी अच्छी लगेगी।
लहंगे संग चोली में आप हैवी लुक वाली लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसी लटकन में टैशल वर्क के साथ ही मोतियों की लटकन और सर्कल डिजाइन होता है।
हल्के से लेकर हैवी लुक तक में आपको ब्लाउज की लटकन मिल जाएंगी। अगर आपको हल्की लटकन चाहिए तो सिर्फ टैसल वर्क के साथ मिरर वर्क लटकन चुन सकती हैं। इसमें आपको छोटा साइज भी मिल जाएगा।
अगर आपको टेलर से बैक ब्लाउज लटकन बनवानी है तो उन्हें बता दें। वो कस्टमाइज लटकन बनाकर आपके ब्लाउज के डिजाइन को खूबसूरत बना देगा।
सिर्फ सफेद नहीं आप रंगीन मोतियों की लटकन का इस्तेमाल भी बैक ब्लाउज में कर सकते हैं। आपके ब्लाउज की लटकन पूरी तरह से ब्लाउज के कलर के साथ मैच करेगी।