Hindi

दिवाली में आपका ब्लाउज दिखेगा अति सुंदर, चुनें Back Latkan के 7 डिजाइन

Hindi

गोल्डन सितारा-पर्ल लटकन

आपको ब्लाउज के वर्क के हिसाब से ही लटकन का चुनाव करना चाहिए। अगर साड़ी-ब्लाउज में पर्ल और गोल्डन का वर्क है तो आप सितारा वर्क वाली किसी भी शेप की गोल्डन-पर्ल लटकन खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन-ग्रीन बैक ब्लाउज लटकन

ब्लाउज का रंग हरा और गोल्डन है तो आप उसमें हाफ सर्कल और गोल्डन मोतियों से सजी ये लटकन लगवा सकती हैं। अगर ग्रीन रंग नहीं चाहिए तो सिर्फ गोल्डन कपड़े की लटकन भी अच्छी लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैक ब्लाउज के लिए हैवी लटकन

लहंगे संग चोली में आप हैवी लुक वाली लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसी लटकन में टैशल वर्क के साथ ही मोतियों की लटकन और सर्कल डिजाइन होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क टैशल लटकन

हल्के से लेकर हैवी लुक तक में आपको ब्लाउज की लटकन मिल जाएंगी। अगर आपको हल्की लटकन चाहिए तो सिर्फ टैसल वर्क के साथ मिरर वर्क लटकन चुन सकती हैं। इसमें आपको छोटा साइज भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कपड़े की बैक ब्लाउज लटकन

अगर आपको टेलर  से बैक ब्लाउज लटकन बनवानी है तो उन्हें बता दें। वो कस्टमाइज लटकन बनाकर आपके ब्लाउज के डिजाइन को खूबसूरत बना देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

रंगीन मोतियों की लटकन

सिर्फ सफेद नहीं आप रंगीन मोतियों की लटकन का इस्तेमाल भी बैक ब्लाउज में कर सकते हैं। आपके ब्लाउज की लटकन पूरी तरह से ब्लाउज के कलर के साथ मैच करेगी।

Image Credits: pinterest