फैशन में करें बदलाव, चूड़ी-कंगन की जगह आजमाएं Gold Bangle Bracelets
Hindi

फैशन में करें बदलाव, चूड़ी-कंगन की जगह आजमाएं Gold Bangle Bracelets

गोल्ड बैंगल डिजाइन
Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

कड़ा महिलाओं के लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है,साड़ी से लेकर लहंगे तक महिलाएं मैचिंग बैगल्स पहनती हैं लेकिन अगर आप एक जैसी जूलरी पहनकर बोर हो गईं है तो इस बार बैंगल ब्रेसलेट पहनें।

Image credits: instagram
गोल्ड कफ ब्रेसलेट
Hindi

गोल्ड कफ ब्रेसलेट

हाथों को भरा दिखाना है लेकिन चूड़ी-कंगन नहीं पहनना है तो आप गोल्ड पर ऐसा कफ ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। ये काफी यूनिक लगता है और हाथों की शोभा बढ़ाता है। 

Image credits: instagram
पिकॉक गोल्ड ब्रेसलेट
Hindi

पिकॉक गोल्ड ब्रेसलेट

ट्रेडिशन लुक में एडजेस्टबल पिकॉक गोल्ड ब्रेसलेट जान फूंक देगा। आप ज्यादा चूड़ी-कंगन पसंद नहीं करती है ये बेस्ट ऑप्शन है। गोल्ड में तो महंगा होगा पर आप ड्यप डिजाइन में इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट

कड़ा पैटर्न पर ये फ्लोरल गोल्ड ब्रेसलेट रॉयल लुक दे रहा है। आप साड़ी पहन रही हैं तो हैवी चूड़ी सेट की बजाय इसे स्टाइल करें। जहां एक हाथ में ये ब्रेसलेट और दूसरे में हैंड वॉच पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

कड़ा गोल्ड ब्रेसलेट

लीफ जालीदार पैर्टन पर तैयार ये गोल्ड ब्रेसलेट मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। इसे कड़ा पैर्टन पर तैयार किया गया है। अगर आप कंगन से हटकर कुछ स्टाइल करना चाह रही हैं तो ये बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड वॉच बैंगल ब्रेसलट

हैंड बॉच स्टाइल पर बना ये बैंगल ब्रेसलेट वर्किंग वुमन के साथ यंग गर्ल्स के लिए अच्छा च्वाइज है। इसे आप डेलीवियर के तौर पर भी पहन सकती हैं। मार्केट में इसके कई ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन गोल्ड कड़ा ब्रेसलेट

कंगन को ब्रेसलेट की तरह मॉर्डन तरह पर स्टाइल किया जा सकता है। ये एस्थेटिक लुक देने के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। हैवी बैंगल से बोर हो गई हैं तो इन्हें वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: instagram

सास- मां मिलकर करेंगी तारीफ, सीक्वेन आउटफिट में करें Janhvi सा Makeup

चंदेरी सिल्क साड़ी के 8 डिजाइन, छठ महापर्व में करें रिक्रिएट

गोल्ड खरीदने का नहीं है बजट, धनतेरस पर खरीदें फैंसी Payal Design

Alia bhatt की तरह लगेंगी खिली-खिली, ऑफिस की पार्टी में पहनें 8 लहंगा