Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी के 8 डिजाइन, छठ महापर्व में करें रिक्रिएट

Hindi

गोल्डन चंदेरी साड़ी

गोल्डन चंदेरी साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। हर टाइप के बॉडी पर साड़ी अच्छे से ड्रैप हो जाती है। आप इसे फुल स्लीव्स या फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज से भी जोड़ सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रेड कलर की चंदेरी कॉटन साड़ी

रेड कलर की चंदेरी कॉटन साड़ी छठ महापर्व के लिए परफेक्ट है। साड़ी पर व्हाइट कलर की प्रिंट काफी सुंदर लग रही हैं। व्हाइट या फिर रेड ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी चुनें। 

Image credits: social media /utsavfashion
Hindi

जरी वर्क चंदेरी साड़ी

अगर आप किसी फेस्टिवल के लिए  साड़ी ढूंढ रही हैं, तो जरी वर्क से सजी चंदेरी कॉटन सिल्क साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसका बारीक काम और चमकदार बॉर्डर इसे सुंदर लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

बूटेदार चंदेरी साड़ी

 बूटेदार चंदेरी साड़ी एक ट्रेडिशनल स्टाइल है, जिसमें साड़ी पर छोटे-छोटे बूटे होते हैं। यह डिज़ाइन आपको एक रॉयल और शाही लुक देता है, जिसे किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ड्यूल-टोन चंदेरी साड़ी

ड्यूल-टोन वाली साड़ियां आपके लुक में एक अनोखा आकर्षण जोड़ सकती हैं। चंदेरी कॉटन सिल्क में मिलने वाली ये साड़ियां दो रंगों के मेल से बनती हैं, जो आपके फेस्टिवल लुक को खास बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

पारंपरिक बॉर्डर वाली चंदेरी साड़ी

पारंपरिक चंदेरी साड़ियां अपने खूबसूरत बॉर्डर और सादगी के लिए जानी जाती हैं। त्योहारों में इसे पहनकर आप एक सशक्त और सौम्य लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चंदेरी कॉटन साड़ी की कीमत

चंदेरी कॉटन सिल्क साड़ियां न सिर्फ सुंदर और स्टाइलिश होती हैं, बल्कि आरामदायक भी होती हैं। कीमत की बात करें तो 3 से 10 हजार के बीच में खूबसूरत साड़ी आ जाएगी।

Image Credits: social media