Hindi

सास- मां मिलकर करेंगी तारीफ, सीक्वेन आउटफिट में करें Janhvi सा Makeup

Hindi

सीक्वेन साड़ी के साथ मेकअप के शेड्स

सीक्वेन आउटफिट संग मेकअप करते समय ऐसे रंगों का चुनाव करें जो कलर को कॉम्प्लीमेंट करें। सीक्वेन साड़ी में आप पिंक, ब्रॉन्ज और गोल्ड के शेड चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन टोन के अनुसार कंसीलर+फाउंडेशन

फ्लॉलेस बेस के लिए जाह्नवी कपूर की तरह स्किन टोन के अनुसार कंसीलर और फाउंडेशन चुनें। आप सीक्वेन ड्रेस के साथ हाईलाइटर जरूर इस्तेमाल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन आउटफिट के साथ मेकअप

हरी या नीली ड्रेस के साथ ब्राउन, बेज और ऑलिव शेड भी पिक किए जा सकते हैं। वहीं सिल्वर लुक के साथ आप फूशिया या एमराल्ड ग्रीन कलर चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप

न्यूड मेकअप लुक के लिए सटल हाईलाइटर और कॉन्टॉर वहीं बोल्ड मेकअप के लिए ज्यादा डिफाइन कॉन्टॉर चूज करें। आप न्यूड पिंक लिपिस्टिक के किसी भी शेड को चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन आउटफिट के साथ आईमेकअप

आप चमकीली ड्रेस के साथ आईमेकअप भी चमकदार करें। सटल लुक के लिए थिन आईलाइनर, ड्रामेटिक लुक के लिए winged या smokey eye अच्छे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लिटरी आईशैडौ करेगा कमाल

आपको कॉकटेल पार्टी में जलवा बिखेरना है तो ग्लिटरी आईशैडौ आपके लुक को इनहेंस कर देगा। आप काजल में ब्लैक की जगह ब्राउन कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड शेड लिपिस्टिक चुनें

आपको गोल्डन से लेकर मटैलिक लुक वाले लहंगे या फिर साड़ी के साथ न्यूड ब्राउन कलर की लिपिस्टिक चुननी चाहिए। इससे आपका मेकअप लुक निखर जाएगा। 

Image credits: instagram

चंदेरी सिल्क साड़ी के 8 डिजाइन, छठ महापर्व में करें रिक्रिएट

गोल्ड खरीदने का नहीं है बजट, धनतेरस पर खरीदें फैंसी Payal Design

Alia bhatt की तरह लगेंगी खिली-खिली, ऑफिस की पार्टी में पहनें 8 लहंगा

रूपचौदस पर मॉम को दें आलिया की मां से 8 सूट-साड़ी, मम्मी लगेंगी रूपवती