Hindi

हीरे जैसा शाइन करेगा फेस, 10 रु इस चीज को करें यूज और बने ब्यूटी QUEEN

Hindi

बुढ़ापे में चमकाएं स्किन

यदि आपकी उम्र 50 या उससे ज्यादा है तो और आपको डर है कि कहीं बुढ़ापा न झलके तो इसके लिए शानदार ट्रिक है। इससे आपकी स्किन चमक जाएगी और आप खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन को चमकाने यूज करें फिटकरी

चेहरे की रंगत बनाएं रखने के लिए सबसे बेस्ट ऑफ्शन है फिटकरी। इसका यूज कर चेहरे की झुर्रियां-दाग धब्बे हटाएं जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कैसे यूज करें चेहरे पर फिटकरी

चेहरे पर फिटकरी को यूज करने का भी एक तरीका है। सबसे पहले फिटकरी को एकदम बारीक पीसकर तैयार कर लें। ध्यान रहे ये दरदरी न हो।

Image credits: social media
Hindi

फिटकरी में मिलाएं 2 खास चीज

सिर्फ फिटकरी को चेहरे पर नहीं लगाना है, इसमें पहले 2 खास चीज मिलानी होगी, ताकि इसका असर चेहरे पर दिख सकें। ये 2 चीज हैं एलोवेरा जेल और गुलाब जल।

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाएं फिटकरी का पेस्ट

आपको बस यह करना है कि चुटकी भर फिटकरी में एक छोटा चम्मच भरकर एलोवेरा जेल और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाना हैं। इस पेस्ट को बनाकर स्टोर करके भी रखा जा सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फिटकरी पेस्ट लगाने से पहले क्या करें

फिटकरी के पेस्ट को लगाने से पहले आपको अपने चेहरे को धोना होगा। चेहरे पर कोई मेकअप या क्रीम लगी नहीं होनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कैसे करें फिटकरी पेस्ट का यूज

फिटकरी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल का पेस्ट रात में सोने से पहले लगाएं। साफ चेहरा पर इस पेस्ट को लगाएं। 5 मिनट तक फेस मसाज करें और इसके बाद मुंह धो लें।

Image credits: social media
Hindi

हफ्तेभर में चमक जाएगा चेहरा

अगर आप फिटकरी के इस पेस्ट को हफ्तेभर तक अपने चेहरे पर लगाएंगी तो आपका चेहरा चमक उठेगा और 50+ में भी आप जवान नजर आएंगी।

Image credits: instagram

जगमग दिवाली की रौनक बनेंगी आप! पहनें Krystl Dsouza से 8 Earrings

फैशन में करें बदलाव, चूड़ी-कंगन की जगह आजमाएं Gold Bangle Bracelets

सास- मां मिलकर करेंगी तारीफ, सीक्वेन आउटफिट में करें Janhvi सा Makeup

चंदेरी सिल्क साड़ी के 8 डिजाइन, छठ महापर्व में करें रिक्रिएट