यदि आपकी उम्र 50 या उससे ज्यादा है तो और आपको डर है कि कहीं बुढ़ापा न झलके तो इसके लिए शानदार ट्रिक है। इससे आपकी स्किन चमक जाएगी और आप खूबसूरत दिखेंगी।
चेहरे की रंगत बनाएं रखने के लिए सबसे बेस्ट ऑफ्शन है फिटकरी। इसका यूज कर चेहरे की झुर्रियां-दाग धब्बे हटाएं जा सकते हैं।
चेहरे पर फिटकरी को यूज करने का भी एक तरीका है। सबसे पहले फिटकरी को एकदम बारीक पीसकर तैयार कर लें। ध्यान रहे ये दरदरी न हो।
सिर्फ फिटकरी को चेहरे पर नहीं लगाना है, इसमें पहले 2 खास चीज मिलानी होगी, ताकि इसका असर चेहरे पर दिख सकें। ये 2 चीज हैं एलोवेरा जेल और गुलाब जल।
आपको बस यह करना है कि चुटकी भर फिटकरी में एक छोटा चम्मच भरकर एलोवेरा जेल और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाना हैं। इस पेस्ट को बनाकर स्टोर करके भी रखा जा सकता हैं।
फिटकरी के पेस्ट को लगाने से पहले आपको अपने चेहरे को धोना होगा। चेहरे पर कोई मेकअप या क्रीम लगी नहीं होनी चाहिए।
फिटकरी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल का पेस्ट रात में सोने से पहले लगाएं। साफ चेहरा पर इस पेस्ट को लगाएं। 5 मिनट तक फेस मसाज करें और इसके बाद मुंह धो लें।
अगर आप फिटकरी के इस पेस्ट को हफ्तेभर तक अपने चेहरे पर लगाएंगी तो आपका चेहरा चमक उठेगा और 50+ में भी आप जवान नजर आएंगी।